विदिशा के दनवास में कागजों में बने तालाब और रोड, SDM ने जांच के लिए बनाई टीम

विदिशा : विदिशा जिले की लटेरी जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दनवास में ग्रामीणों ने घोटाले का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने विदिशा कलेक्टर से इस मामले में शिकायत की. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी मनरेगा में मजदूर बताकर राशि हड़पी है. पिछले 3 वर्षों में ग्राम पंचायत में घोटाले हो रहे हैं. इस मामले की जांच के आदेश एसडीएम ने दिए हैं.

बने बनाए रोड को फिर से बनाने की तैयारी

ग्रामीणों का कहना है “ग्राम पंचायत दनवास के अंतर्गत आने वाले मामखेड़ी गांव में पहले से बने कांक्रीट रोड पर ही दोबारा नवीन रोड निर्माण के नाम पर लाखों रुपए निकाले गए. पंचायत में शांतिधाम पर मरम्मत के नाम लाखों रुपए निकाले गए. लेकिन कोई मरम्मत नहीं की गई. यहां से थोड़ी आगे कंक्रीट रोड का निर्माण दिखाया जा रहा है. एक दिन पहले से ही इस रोड का काम चालू हुआ है.”

शिकायत होते ही रोड बनाने की सामग्री भेजी

ग्रामीणों का कहना है “कलेक्ट्रेट में हुई शिकायत के बाद आनन-फानन में सरपंच-सचिव ने निर्माण दिखाने के लिए काम चालू किया है. रोड बनाने की सामग्री बहुत ही घटिया. रेत में मिट्टी की मात्रा बहुत ज्यादा है. जिस जगह पर रोड की अधिक आवश्यकता थी, वहां पर सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा. सार्वजनिक जगह पर तालाब निर्माण के नाम पर लाखों रुपए की राशि निकाली है.

यह जमीन निजी रकबा है, जिसे पंचायत के कार्यों में सार्वजनिक दिखाया गया है. यहां से आगे एक और तालाब का निर्माण किया गया है, जो निजी जमीन में है. अमृत सरोवर तालाब बनाने में खानापूर्ति करके पूरी 20 लाख रुपए की राशि हड़प ली गई.”

चेक डैम भी निजी जमीन पर बने दिखाए

ग्रामीणों का आरोप है “इसके अलावा पंचायत में सार्वजनिक ग्रेवियन चेक डैम के नाम पर भी भ्रष्टाचार किया गया है. पंचायत में करीब 5 डेम बनाए जाना थे लेकिन एक ही दिखाई दे रहा है. वह भी कुछ पत्थर और जाली डालकर घटिया निर्माण कर सरपंच-सचिव द्वारा पैसे निकाल लिए गए.”

vidisha Danwas Panchayat

दनवास के जितेंद्र धाकड़ और धर्मवीर सिंह राजपूत ने बताया “वर्ष 2022 से 2025 तक के बीच सरपंच-सचिव ने फर्जीवाडा कर 20 लाख रुपए और मनरेगा की मद से लगभग 35 लाख रुपए का घोटाला किया है.”

दिव्यांगों को मजदूर बताकर राशि हड़पी

गांव की शांति बाई मोंगिया पति खुमान सिंह मोंगिया दिव्यांग हैं और उन्हें दिव्यांग पेंशन भी मिलती है लेकिन मनरेगा रिकॉर्ड में उन्हें बैंक खाते में 95 दिवस की मजदूरी के रूप में 20 हजार 900 रुपए डालना बताया गया. इसी तरह गेंदा खेरुआ को वृद्धावस्था पेंशन मिलती है, लेकिन उन्हें मजदूर बताकर बुजुर्ग के खाते में 98 दिवस की मजदूरी के रूप में 21 हजार 600 रुपए की राशि डाली गई.

इसके अलावा काशीराम गुर्जर वृद्धावस्था पेंशन ले रहे हैं लेकिन उनके खाते से 90 दिन की मजदूरी के रूप में 19 हजार 800 रुपए डाले गए हैं.

एसडीएम ने एक हफ्ते में मांगी जांच रिपोर्ट

इस मामले में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज जैन का कहना है “ग्रामीणों की शिकायत पर टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए गए हैं. टीम में तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और जनपद के इंजीनियर हैं. एसडीएम नितिन जैन का कहना है “एक हफ्ते के अंदर जांच टीम को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने समय दिया है.”

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     रॉबर्ट वाड्रा पर शिकंजा! ED ने संजय भंडारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में दायर की चार्जशीट, क्या अब हो सकती है गिरफ्तारी?     |     अनंत सिंह को नहीं मिली राहत! दुलारचंद हत्याकांड में जमानत याचिका खारिज, अभी जेल में ही रहेंगे बाहुबली नेता     |     जूनियर ट्रंप ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार! ताज को देखकर कहा- ‘Wow Taj’, 45 मिनट तक निहारते रहे, कैमरे में कैद हुई प्रतिक्रिया     |     मीडिया ऑफिस में AK-47 की गोलियां और पिस्टल! जम्मू में कश्मीर टाइम्स के ऑफिस पर रेड, सुरक्षा एजेंसियां हैरान     |     विपक्ष की बड़ी तैयारी! CEC ज्ञानेश कुमार को पद से हटाने के लिए शीतकालीन सत्र में आएगा प्रस्ताव, सियासत में भूचाल     |     दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA की बड़ी कामयाबी! 4 और आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड पर भेजा, सामने आएगा बड़ा खुलासा     |     बिहार की सियासत में ‘संजय’ नाम का दबदबा! नीतीश सरकार की कैबिनेट में 1-2 नहीं, इस नाम के इतने मंत्री, हो रहे हैं खूब चर्चे     |     नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में 31 करोड़ की संपत्ति वाली रमा निषाद सबसे अमीर! 6 बेटा-बेटियों को जगह देकर दिया बड़ा संदेश     |     नेपाल में फिर भड़का प्रदर्शन! जेन-Z युवाओं के उग्र प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू लगाया गया, शहरों में तनाव     |     उदयपुर में शाही शादी: पूरी दुनिया की नजर! जूनियर ट्रंप, जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर समेत कई दिग्गज होंगे शामिल, भव्य तैयारियां शुरू     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें