कुत्ते बने तलाक की वजह! पति ने कहा- पत्नी घर में 5 कुत्ते ले आई, तनाव से मेरी शारीरिक क्षमताएं कमजोर पड़ गईं, जज भी हैरान
देश में आज के समय में तलाक का मामला बिल्कुल आम सा हो गया है. हालांकि कुछ तलाक के मामले देशभर में चर्चा का विषय बने रहते हैं. इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद का एक मामला भी चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक पति ने पत्नी पर क्रूरता का आरोप लगाते हुए तलाक मांगा है. पति का कहना है कि पत्नी घर में आवारा कुत्ते लाती थी और उसे अपमानित करने के लिए एक शरारती कॉल करती थी. इसी का हवाला देते हुए उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई है.
फैमिली कोर्ट ने पति की तलाक याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद पति ने गुजरात हाईकोर्ट में अपील की है. मामला आवारा कुत्तों, सार्वजनिक अपमान और पति के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जुड़ा है. यही वजह है कि इसकी चर्चा हो रही है. पति ने तलाक लेने के पीछे एक और वजह बताई है, उसने कहा कि तनाव से मेरी शारीरिक क्षमताएं कमजोर पड़ गईं .