चीन में बड़ा हादसा! बनते ही नदी में ढहा सबसे ऊंचा पुल, सामने आया तबाही का भयानक वीडियो, इंजीनियरिंग पर उठे सवाल
चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन में एक नया उद्घाटन हुआ होंगची पुल अचानक ढह गया. यह हादसा मंगलवार दोपहर हुआ जब एक भीषण भूस्खलन ने पुल के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. पुल का बड़ा भाग नदी में जा गिरा और देखते ही देखते धूल और मलबे का गुबार हवा में भर गया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक विशाल भूस्खलन पुल के नीचे के हिस्से पर गिरता है और कुछ ही सेकंड में पुल के खंभे नदी में धंस जाते हैं. यह पुल लगभग 758 मीटर लंबा था और यह मध्य चीन से तिब्बत को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा था.
पहले ही दी गई थी चेतावनी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार दोपहर ही पुल को बंद कर दिया था क्योंकि पास की पहाड़ियों और सड़कों पर दरारें और जमीन में हलचल देखी गई थी. हालाँकि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ट्रैफिक रोक दिया था, लेकिन मंगलवार को हालात अचानक बिगड़ गए और भारी भूस्खलन ने पुल के हिस्से को तबाह कर दिया.
स्थानीय प्रशासन ने शुरू की जांच
लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दीं. कुछ लोगों ने कहा कि निर्माण की रफ्तार पर घमंड करने की बजाय गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए. तो किसी ने कहा कि ये पूरी तरह पुल की गलती नहीं लगती बल्कि लैंडस्लाइड ज्यादा गंभीर थी. प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि हादसे का मुख्य कारण भू-वैज्ञानिक अस्थिरत है. यह इलाका पहाड़ी और भूस्खलन-प्रवण क्षेत्र में आता है, जहाँ विकास कार्य हमेशा चुनौतीपूर्ण रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं डिजाइन या निर्माण से जुड़ी कोई खामी तो जिम्मेदार नहीं थी.