आतंकी निशाने पर थे बाबा बागेश्वर! गिरिराज सिंह ने उठाए गंभीर सवाल, धीरेंद्र शास्त्री बोले- ‘खान पकड़ा गया, इनका काम ही ये है’
हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू कश्मीर पुलिस ने डॉक्टर के घर छापेमारी की तो वहां से अमोनियम नाइट्रेट भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार ने उसको पकड़ लिया ये बांबे ब्लास्ट से भी खतरनाक था. इस समय यात्रा बाबा बागेश्वर की यात्रा चल रही उनपर अटैक होता तो क्या होता? जब भी पकड़े जाते है ये एक ही समुदाय के पकड़े जाते हैं, डाक्टर पकड़े गए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल, औवेसी, अखिलेश का इस पर बयान नहीं आएगा. क्या भारत गजवा ए हिंद बनाने की साजिश है? ये घटना देश को दहलाने की घटना है. हरियाणा पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन जारी है इसमें फरीदाबाद से डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया. यहां पर 360 किलो संभावित अमोनियम नाइट्रेट पकड़ा गया. इनके पास से 20 टाइमर, 8 पेपर मिला. मुकम्मल अल फिला यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जम्मू से एक AK-47 असॉल्ट राइफल बरामद की.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा?
इस मामले पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि विरोधी ताकत तो लगी ही है और नजर है उनकी दहशत और दंगा करने के लिए. उन्होंने कहा कि ये बहुत चिंतनीय बात है, इसकी जांच होनी चाहिए मंसूबा क्या था? क्या कारण था ये जांच का विषय है. हमें देश के क़ानून और न्याय व्यवस्था पर भरोसा है. जब तक प्राण है हम डटे रहेंगे लेकिन जो लोग हमारे साथ चल रहे है हमें उनकी बहुत चिंता है. डर नहीं है किसी बात का. हमारे साथ बजरंग बली और देश की जनता है. कोई ख़ान डॉक्टर पकड़ा है , इनका तो काम ही यही है.
बाबा बागेश्वर की ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’का आज चौथा दिन है. आज यानी 10 नवंबर को पृथला के बाघोंला अडानी पेट्रोल पंप से शुरू होगी और पलवल के गवर्नमेंट हाई स्कूल तक पहुंचकर रुकेगी.
तीसरा डॉक्टर है अभी फरार
इस मामले में जिन तीन डॉक्टरों का नाम सामने आया है वो अंसार गजवत-उल-हिंद के सदस्य थे. इनमें से दो को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है, एक का नाम अदील राथर है. ये अनंतनाग का रहने वाला है. इनमें दूसरा फरीदाबाद से मुज़म्मिल शकील को पकड़ा गया है ये पुलवामा का रहने वाला है. वहीं इनमें तीसरा डॉक्टर अभी तक फरार बताया जा रहा है.
यह आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (कश्मीर) के फिर से सक्रिय होने की ओर इशारा करता है. अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) कश्मीर में अल-कायदा से संबद्ध एक इस्लामी आतंकवादी समूह था. 2017 में हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर ज़ाकिर राशिद भट (ज़ाकिर मूसा) की ओर से गठित इस समूह का घोषित उद्देश्य कश्मीर में शरिया कानून के तहत एक स्वतंत्र इस्लामिक राज्य की स्थापना करना और भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ना है.