फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से ‘खतरनाक जखीरा’! अमोनियम नाइट्रेट, $8$ पिस्टल और वॉकी-टॉकी सेट बरामद, हरियाणा-जम्मू कश्मीर पुलिस का ज्वॉइंट ऑपरेशन
हरियाणा के फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से 360 किलो विस्फोटक सामग्री (अमोनियम नाइट्रेट) बरामद किया गया था. इसके साथ ही असॉल्ट राइफल और कारतूस भी मिले हैं. ये पूरी कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से की गई. इस मामले में फरीदाबाद के सीपी सतेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें पूरे मामले को बताया गया. इसके साथ ही साफ किया गया कि इस छापेमारी में क्या-क्या बरामद किया गया है.
फरीदाबाद के सीपी सतेंद्र कुमार ने कहा, “यह हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच चल रहा एक संयुक्त अभियान है. एक आरोपी डॉ. मुज़म्मिल को पकड़ लिया गया है. कल 360 किलोग्राम ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है, जो संभवतः अमोनियम नाइट्रेट है. यह आरडीएक्स नहीं है.”
इस पूरे मामले पुलिस की तरफ से साफ किया गया कि AK-47 अनंतनाग से बरामद की गई थी. इसके पास से AK-47 जैसी ही बंदूक बरामद की गई है.
छापेमारी के दौरान क्या-क्या मिला?
हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ा गया 360 किलो का अमोनियम नाइट्रेट, 20 टाइमर, 8 पेपर मिले हैं. पुलिस ने मुज़म्मिल को करीब 10 दिन पहले गिरफ्तार किया था, जो कि एक डॉक्टर है. यह भाई के कमरें में अकेला रहा करता था. इसके पास से असॉल्ट राइफल, 8 बड़े सूटकेस, 4 छोटे सूटकेस से अमोनियम नाइट्रेट बरामद, वॉकी टॉकी सेट मिला है. पुलिस की तरफ से यूएपीए अधिनियम धारा 351(2) बीएन5 की धारा 13, 18, 21, 39 के तहत दर्ज केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने डॉ. आदिल अहमद को भी किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों के सपोर्ट नेटवर्क को खत्म करने के ऑपरेशन चला रही है. इसके तहत छापेमारी जा रहे हैं. कश्मीर में अब तक 100 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इसी के तहत जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के रहने वाले डॉ. आदिल अहमद को पुलिस ने यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. आदिल पहले अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में प्रैक्टिस करता था. एक साल पहले वहां से इस्तीफा देने के बाद यह सहारनपुर में प्रैक्टिस कर रहा था. यही से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.