दिल्ली की जहरीली हवा के खिलाफ प्रदर्शन! कौन-कौन उतरा सड़कों पर? किस तरह जताया प्रदूषण पर कड़ा विरोध?
दिल्ली में दिवाली के बाद से शुरू हुआ प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी में हर रोज प्रदूषण के कारण परेशान हैं. कई इलाकों में AQI 400 के पार चला गया है. यही वजह है कि आम से लेकर खास तक हर कोई इस प्रदूषण के कारण परेशान है. हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है. रविवार शाम को इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में AAP-कांग्रेस समेत कई दलों ने विरोध प्रदर्शन किया.
देश की राजधानी दिल्ली में इस समय हवा बहुत खराब है. ज्यादातर लोग इस समय सर्दी, खांसी और एलर्जी से जूझ रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह प्रदूषण ही है. आम लोग हों या फिर खास हर किसी का हाल खराब हवा के कारण खराब हो चुका है.
अबकी बार AQI 1000 पार- प्रदर्शनकारी
रविवार को प्रदर्शनकारियों का काफिला इंडिया गेट पर जमा हो गया. इसमें बच्चे, माता-पिता और कई वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे, जिन्होंने ‘स्मॉग से आजादी’ और ‘सांस लेना मुझे मार रहा है’ जैसे नारों वाली तख्तियां थाम रखी थी. इस प्रदर्शन में कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने इसे ‘हेल्थ इमरजेंसी’ बताते हुए तत्काल सरकारी दखल की मांग की है. लोगों ने इस प्रदर्शन में अबकी बार 1000 पार AQI, हवा में जहर है जैसे नारे भी लगाए हैं.
कौन-कौन हुआ प्रदर्शन में शामिल?
दिल्ली के इंडिया गेट पर हुए इस प्रदर्शन में आम नागरिक, समाजसेवी संस्थाएं और कई राजनीतिक दल के लोग शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं पर्यावरणविद् भावरीन कंधारी ने किया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह साफ़ हवा का मामला है, राजनीति का नहीं.” इस प्रदर्शन में NSUI और AAP ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने की पहले से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. यही वजह है कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया था. हालांकि कुछ ही समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया था.
NSUI आज भी करेगी विरोध
सोमवार को भी NSUI विरोध करने वाली है. प्रदूषण के मुद्दे को लेकर NSUI का दिल्ली सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेगी. सोमवार शाम 5 बजे NSUI मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी. कल इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान Gen Z के साथ हुए बर्ताव से नाराज़ NSUI ने लिया फैसला लिया गया है. NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने वीडियो संदेश जारी किया ऐलान किया है.
दिल्ली प्रदूषण को लेकर विरोध तेज
देश की राजधानी दिल्ली में रह रहे लोगों के सब्र ने प्रदूषण के कारण जवाब दे दिया है. यही वजह है कि अब हर वर्ग के लोग इसके खिलाफ सड़कों पर आ गए. उन्होंने नाराजगी जताई कि आम लोग प्रदूषण से बीमार हो रहे हैं और मर रहे हैं. इसके बाद भी सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि AQI के असली आंकड़े भी सरकार छिपा रही है.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस प्रदूषण के कारण गरीब और मिडिल क्लास के लोगों के पास ही कोई ऑप्शन नहीं है. अमीर लोग एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं या पहाड़ों की ओर भाग सकते हैं, लेकिन हमारा क्या? हम इतने सक्षम नहीं है कि इसका कोई उपाय कर सकें.