खुशी बदली मातम में! बारात का स्वागत होने वाला था, दुल्हन के दो भाइयों की मौत की खबर से फतेहपुर की शादी में छाया सन्नाटा
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब दुल्हन के दो भाइयों की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के अफोई ग्राम पंचायत के तकिया गांव में हुआ, जहां घर में बारात के स्वागत और निकाह की तैयारियां चल रही थीं. शनिवार की सुबह दुल्हन के भाई उजैर अहमद और फरहाज अहमद शादी में दहेज और समारोह के लिए जरूरी सामान लेने मोहम्मदपुर गौती गांव की ओर ट्रैक्टर से निकले थे.
बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रैक्टर गौती गांव के पुल के पास पहुंचा. तभी अचानक ट्रैक्टर के इंजन का अगला पहिया खुल गया. इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर करीब 15 फीट गहरी खंती में पलट गया. हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रैक्टर को सीधा किया और दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी.
ट्रैक्टर का पहिया निकलने से हुआ हादसा
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि हादसे की वजह ट्रैक्टर का पहिया निकलना बताया जा रहा है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है. मृतक उजैरअहमद और फरहाज अहमद दुल्हन के सगे भाई थे. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक भी दुल्हन का फुफेरा भाई था, जो शादी में शामिल होने के लिए आया था.
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
जैसे ही हादसे की खबर गांव पहुंची, शादी की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया. सुबह तक ढोल-ताशे और मेहमानों की आवाजें गूंज रही थीं. वहीं कुछ ही घंटों में रोने-बिलखने की आवाजें सुनाई देने लगीं. दोनों भाइयों की मौत के बाद परिवार और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब दोनों भाईयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.