नाकाबंदी दौरान पुलिस के उड़े होश, तलाशी लेने पर यह सामान हुआ बरामद पंजाब By Nayan Datt On Nov 9, 2025 गुरदासपुर: धारीवाल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक पिस्तौल, मैगज़ीन और दो ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में ए.एस.आई. बलबीर सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित तरीज़ा नगर मोड़ बाईपास, धारीवाल पर नाकाबंदी दौरान तैनात थे। इसी दौरान देबू पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी राजीव कॉलोनी, धारीवाल तथा राहुल पुत्र वीना निवासी गांव पुराना लित्तर, थाना सिटी गुरदासपुर को शक के आधार पर काबू किया गया। यह भी पढ़ें मैरिज पैलेस, होटल व रिसॉर्ट मालिकों को रहना होगा चौकस! अब… Nov 13, 2025 ठंड की पहली लहर ने लपेटा Punjab, ये जिला बना शिमला, पढ़ें… Nov 13, 2025 तलाशी लेने पर देबू की पैंट की बाईं जेब से एक बिना नंबर की पिस्तौल, एक मैगज़ीन और दो ज़िंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह हथियार किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदकर अपने पास रखा हुआ था। जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। Share