बालू माफिया पर SDM का एक्शन! आगे बालू लदा ट्रक, पीछे SDM की गाड़ी… हमीरपुर में ऐसे हुआ फिल्मी स्टाइल में दबोचना
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम सदर एक अवैध रेत के ट्रक का कई किलोमीटर तक पीछा कर उसे सीज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान फिल्मी अंदाज में एसडीएम की गाड़ी ट्रक के आगे चलते हुए उसे रोकने की कोशिश करती दिखी है. एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
मामला हमीरपुर जिली की सदर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा पुल का बताया जा रहा है, जहां एक अवैध रेत का ओवर लोड ट्रक कानपुर शहर के तरफ जा रहा है. ट्रक की जांच करने के लिए एसडीएम सदर के डी शर्मा ने ड्राइवर को रूकने का इशारा किया, लेकिन एसडीएम की गाड़ी को पीछा आता देख ड्राइवर ने ट्रक को रोकने के बजाय स्पीड़ तेज कर दी. कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद SDM की गाड़ी ने ट्रक को आगे से घेर कर रोक लिया गया.
SDM ने सीज किया ट्रक
इसके बाद पुलिसकर्मी ने तुरंत आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया. जांच के बाद SDM ने ट्रक को सीज कर दिया, जो चोरी का रेत लेकर जा रहा था. इस बीच पीछे से किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल है. आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर डीएम घनश्याम मीणा ने अवैध रेत के कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तैनात की है.
जिले में चलाया जा रहा चैकिंग अभियान
यह टीमें विभिन्न इलाकों में चैकिंग अभियान चलाकर अवैध रेत के कारोबार और ओवरलोडिंग रोकने को लेकर काम कर रही है. साथ ही आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि नवंबर के महीने को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है. इसमें लोगो को सड़क सुरक्षा की जानकारी, ओवर लोडिंग रोकने का अभियान और अवैध परिवहन को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इसी के तरत सदर एसडीएम ने ट्रक को सीज करने की कार्रवाई की है.