जींस को कहें Bye! मॉर्डन और ट्रेंडी लुक के लिए महिलाएं इन 5 तरह के स्टाइलिश बॉटम वियर को करें वार्डरोब में शामिल लाइफ स्टाइल By Nayan Datt On Nov 6, 2025 फैशन की कोई खास परिभाषा नहीं है. अगर बात महिलाओं की करें, तो वह एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर आउटफिट अवेलेबल हैं. वह एक की तरह की ड्रेस जैसे कि साड़ी को कई अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं. उसके साथ वही अलग ब्लाउज या उसके कैरी कई तरह से कर सकती हैं, जिससे की उनका लुक दूसरी बार में बिल्कुल डिफरेंट दिखता है. ऐसे ही बॉटम वियर के साथ भी है. लॉन्ग या शोर्ट कुर्ती और कई तरह की टॉप्स के साथ अलग-अलग तरह के बॉटम वियर पहने जाते हैं. जिससे लुक को निखारने में मदद मिले. यह भी पढ़ें सर्दियों में जरूर खाएं ये 5 चीजें! AIIMS के डॉक्टर ने बताया… Nov 14, 2025 सर्दियों में 2 दिन बाद भी फ्रेश रहेंगी आपकी पत्तेदार… Nov 13, 2025 महिलाओं के लिए कई तरह से बॉटम वियर उपलब्ध हैं. इनमें से कुछ ऐसे हैं, जो हर महिला की अलमारी में जरूर होने चाहिए. जो कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट रहते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 बॉटम वियर के बारे में जिन्हें आप भी अपनी अलमारी का हिस्सा बना सकती हैं. ट्राउजर पैंट फिटिंग वाले कंफर्टेबल ट्राउजर्स भी आप अपनी अलमारी में जरूरी शामिल करें. इसमें बेज, ब्लैक या नेवी जैसे न्यूट्रल कलर आजकल बहुत ट्रेंड में है. हल्के पैटर्न या पेस्टल कलर के ट्राउजर को अगरउपर वियर के साथ पहना जाए, तो यह बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं. ऑफिस, कॉलेज या फिर ट्रेवल किसी भी अवसर पर यह क्लासी लुक देते हैं. हाई-वेस्ट प्लाजो पैंट हाई-वेस्ट प्लाजो पैंट खुली और कंफर्टेबल होती है. इसलिए जिन महिलाओं को टाइट बॉटम वियर पसंद नहीं है. उनके लिए यह एकदम परफेक्ट रहेगी. ये चौड़े पैरों वाले ट्राउजर है. ऑफिस जाते समय उसे टेलर्ड फिट टॉप साथ और कैजुअल में इसे नॉर्मल टी-शर्ट, शोर्ट कुर्ती या टॉप के साथ वियर किया जा सकता है. जींस कंफर्टेबल और क्लासी लुक के लिए जींस एकदम परफेक्ट रही है. आपको स्लिम-फिट, स्किनफिट, फ्लेयर्ड और स्ट्रेट फिट या लूज जींस कई तरह की मिल जाएगी. जिसे आप अपनी बॉडी टाइप और सभी तरह की टॉप और कुर्ती के साथ कैरी कर सकती हैं. ऑफिस से लेकर ट्रेवर या फिर दोस्तों के साथ पार्टी पर जाते समय के लिए जींस एकदम बेस्ट रहती है. लेगिंग्स लेगिंग्स स्ट्रेची स्टाइल के बॉटम वियर होती है, जो कंफर्टेबल और स्टाइल लुक के लिए बेस्ट रहती है. एक्सरसाइज के दौरान या फिर घर पर आराम करते समय भी आप इन्हें वियर कर सकती हैं. ये फैशन स्टेटमेंट भी बनाते हैं क्योंकि ये कई अलग-अलग कलर, पैटर्न, फैब्रिक ज्यादातर कॉटन जैसे मटेरियल में मिल जाते हैं. जेगिंग्स जेगिंग्स स्ट्रेचेबल डेनिम फैब्रिक या डेनिम और स्पैन्डेक्स के मिश्रण से बनती हैं. यह उन्हें जींस जैसे ही लुक और लेगिंग्स जैसी कंफर्टेबल रहती है. आप अवसर के मुताबिक इसे वियर कर सकती हैं, जैसे कि कैजुअल और सेमी-फॉर्मल के लिए बेस्ट रहेगी. इसके अलावा आप घूमने जाते समय भी इसे वियर कर सकती हैं. Share