राहुल गांधी के आरोप पर हंगामा: हरियाणा में वोट चोरी के दावे पर EC ने दी सफाई, जानें चुनाव आयोग ने क्या कहा? हरियाणा By Nayan Datt On Nov 5, 2025 कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में वोटर वेरिफिकेशन मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रेजेंटेशन देते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में 25 लाख वोटों की चोरी हुई. फोटो ब्लर करके इस चोरी को अंजाम दिया गया है. राहुल की तरफ से चुनाव आयोग पर कई और भी आरोप लगाए गए हैं. अब इस मामले पर चुनाव का बयान सामने आया है. यह भी पढ़ें आतंकी निशाने पर थे बाबा बागेश्वर! गिरिराज सिंह ने उठाए गंभीर… Nov 10, 2025 फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से ‘खतरनाक जखीरा’!… Nov 10, 2025 चुनाव आयोग ने कहा कि राहुल गांधी सभी आरोपों के संबंध में निर्धारित नियमों के अनुसार शपथ पत्र दें. चुनाव आयोग हर एक शिकायत पर कदम उठाएगा. लेकिन, आरोप लगाने वाले की ज़िम्मेदारी भी चुनाव नियम-1960 में तय की गई है, ताकि राजनीतिक दल या व्यक्ति आधारहीन आरोप लगाएं तो उनकी ज़िम्मेदारी तय की जा सके. चुनाव आयोग ने कहा कि पहले भी राहुल गांधी से डिक्लेरेशन आयोग ने मांगा था और उनकी ओर से किसी भी आरोप की जांच कराने के लिए शपथ पत्र या शिकायत नहीं दी गई थी. आयोग बिना शिकायत और डिक्लेरेशन के यह मानकर चलता है कि आधारहीन आरोप लगाए जाने के पीछे अन्य वजह हो सकती हैं. ऐसे मामलों में आयोग स्वतः संज्ञान नहीं ले सकता, क्योंकि वह नियमों से बंधा है. राहुल ने लगाए बीजेपी और चुनाव आयोग पर लगाए आरोप राहुल गांधी ने अपनी पीसी में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी का एक वीडियो भी दिखाया है. राहुल ने कहा कि इलेक्शन के दो दिन बाद सीएम ने एक बाइट दी, जिसमें उन्होंने व्यवस्था का जिक्र किया था. उन्होंने सवाल किया कि अब ये व्यवस्था क्या है? इसके बाद जो रिजल्ट आया हरियाणा में कांग्रेस चुनाव हार गई. वहां पर 25 लाख वोटों की चोरी की गई. जबकि कांग्रेस की हार केवल 25 हजार वोटों से हुई थी. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा. बिहार में भी वोटर लिस्ट में धांधली हुई है. राहुल ने कहा कि एक महिला ने एक असेंबली में 100 बार वोट किया है, जो कि ब्राजील की मॉडल है. मैं चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहा हूं. चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव को लेकर तथ्य भी सामने रखे हैं. मसौदा मतदाता सूचियां प्रकाशित की गईं और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ 02.08.2024 को शेयर की गईं थी. एसएसआर के दौरान प्राप्त दावों और आपत्तियों की कुल संख्या: 4,16,408 थी. बीएलओ की कुल संख्या: 20,629 अंतिम मतदाता सूचियां 27.8.2024 को प्रकाशित की गईं और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा की गईं. जिलाधिकारियों के पास दायर ईआरओएस के विरुद्ध अपीलों की संख्या 0 थी. जिलाधिकारियों के आदेशों के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास दायर दूसरी अपीलों की संख्या 0 थी. नाम वापसी की अंतिम तिथि तक मतदाता सूचियां अंतिम रूप दे दी गईं और 16.9.2024 को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के साथ साझा की गईं. मतदान केंद्रों की कुल संख्या: 20,632 चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या: 1,031 सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त मतदान एजेंटों की कुल संख्या: 86,790 मतदान के अगले दिन जांच के दौरान उम्मीदवारों द्वारा दी गई आपत्तियों की संख्या: शून्य मतगणना के लिए सभी उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त मतगणना एजेंटों की संख्या: 10,180 मतगणना के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्राप्त शिकायतें/आपत्तियां: 5 परिणाम 8.10.2024 को घोषित किया गया था. चुनावों को चुनौती देने के लिए दायर चुनाव याचिकाओं की संख्या: 23 Share