ट्रंप को हराने वाले जोहरान ममदानी ने किया नेहरू को याद, पहले ही भाषण में भारत के पहले PM का ज़िक्र विदेश By Nayan Datt On Nov 5, 2025 न्यूयॉर्क मेयर का चुनाव जीतने के बाद जोहरान ममदानी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के एक कोट्स के जरिए की. ममदानी ने कहा कि मैं जब आपके सामने खड़ा हूं तो मुझे पंडित नेहरू का एक कथन याद आ रहा है, जो उन्होंने ब्रिटिश सम्राज्य से आजादी मिलने के तुरंत बाद कहा था. यह भी पढ़ें ईरान का बड़ा और हैरान करने वाला कदम! पाकिस्तान के बॉर्डर पर… Nov 14, 2025 PAK vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों के फैसले से PCB अध्यक्ष… Nov 13, 2025 ममदानी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारत में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया है. ममदानी ने भले न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव जीता हो, लेकिन उन्होंने इस चुनाव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दी है. क्योंकि, ट्रंप ने इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. ममदानी ने नेहरु के शब्द याद किए भाषण की शुरुआत में ममदानी ने कहा- आपके सामने खड़े होकर मुझे पंडित जवाहर लाल नेहरु के शब्द याद आ रहे हैं. इतिहास में ऐसा क्षण बहुत कम आता है जब हम पुराने से नए की ओर कदम बढ़ाते हैं. जब एक युग का अंत होता है. जब लंबे समय से दमित राष्ट्र की आत्मा को अभिव्यक्ति मिलती है. ममदानी ने आगे कहा- आज न्यूयॉर्क ने ठीक यही किया है. आपके फैसले नए युग,स्पष्टता,साहस और दूरदर्शिता की मांग करता है न कि बहानेबाजियों की. नेहरु ने ब्रिटिश सम्राज्य से आजादी मिलने के बाद नई दिल्ली में जो आधी रात को भाषण दिया था, उसमें उन्होंने इन शब्दों का इस्तेमाल किया था. कांग्रेस पार्टी का भी आया रिएक्शन कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के इंचार्ज सुप्रिया श्रीनेते ने ममदानी का वीडियो शेयर किया है. सुप्रिया ने अपने पोस्ट में लिखा- नेहरु की बातें सदियों तक लोगों के जेहन में गूंजती रहेगी. वो भी सात समुंदर पार तक. उनके विचारों को कभी नहीं मिटाया जा सकता है. ममदानी पहले भी कई मौकों पर नेहरु की तारीफ कर चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि नेहरु को मैं भारतीय शैली का आइकॉन मानता हूं. जोहरान ममदानी का भारत से कनेक्शन जोहरान ममदानी भारतीय-यूगांडाई मूल के नागरिक हैं, जो बाद में अमेरिका में बस गए. 34 साल के ममदानी का जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ था. उनकी मां मीरा नायर एक प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता हैं और उनके पिता महमूद ममदानी कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हैं. जोहरान के राजनीतिक करियर की शुरुआत कॉलेज लाइफ से ही हो गई. उन्होंने पढ़ाई के दौरान स्टूडेंट्स फॉर जस्टिस इन फिलिस्तीन के अध्याय की सह-स्थापना की थी. जोहरान ममदानी 2020 में राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे, जो क्वींस के एक जिले का प्रतिनिधित्व करते थे. Share