वैश्विक सम्मान! आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को ‘वर्ल्ड लीडर फॉर पीस एंड सिक्योरिटी अवार्ड-2025’ से नवाजा गया
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को बोस्टन ग्लोबल फोरम और AI वर्ल्ड सोसाइटी ने ‘वर्ल्ड लीडर फॉर पीस एंड सिक्यॉरिटी अवार्ड-2025’ से सम्मानित किया है. यह वैश्विक शांति सम्मान 20152025 के बीच शांति-सुरक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वालों को समर्पित है. श्री श्री रविशंकर को ये सम्मान उनके वैश्विक शांति-निर्माण, पुनर्समाधान और मानवीय नेतृत्व को देखते हुए दिया गया है. बोस्टन ग्लोबल फोरम (BGF) ने उन्हें ‘मित्र-निर्माता, बंधु-निर्माता, बिना स्वार्थ या पूर्वाग्रह के शांति सेतु बनाने वाला’ नेता करार दिया.
इस अवार्ड से उन नेताओं को सम्मानित किया है जिन्होंने दुनियाभर के पिछले दस साल में शांति, नैतिक नेतृत्व और वैश्विक सुरक्षा के क्षेत्र में खास असर छोड़ा है. उदाहरण के लिए 2015 में जापान के प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे व जर्मनी की चांसलर रहीं एंजेला मर्केल, 2016 में बान की मून और हाल के साल में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को यह पुरस्कार मिल चुका है.
