चोट से उबर रहे हैं श्रेयस अय्यर, अस्पताल से डिस्चार्ज! जानिए, भारत आने और मैदान पर लौटने में लगेगा कितना वक्त?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार श्रेयस अय्यर चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया में अपना इलाज करवा रहे हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के चलते अय्यर गिर गए थे. इस हादसे में उनकी स्पिलिन में चोट आ गई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब श्रेयस अय्यर को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं. उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. बीसीसीआई ने अय्यर पर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है.
अय्यर को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी
श्रेयस अय्यर 25 अक्टूबर से ही हॉस्पिटल में भर्ती थे. दरअसल, मैच के दौरान ही चोट की गंभीरता का पता चल गया और तुरंत मेडिकल टीम ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाने का फैसला किया था. शुरुआत में उन्हें ICU में भी रखा गया था. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के साथ मिलकर श्रेयस का इलाज किया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं.