बिहार चुनाव 2025: NDA ने खोला वादों का पिटारा, 1 करोड़ रोजगार और फ्री बिजली सहित ’10 बड़े संकल्प’ जारी

बिहार में फिर से सत्ता पर पकड़ बनाए रखने की कोशिश में लगे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने आज शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. एनडीए ने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया है. अपने संकल्प पत्र में एनडीए ने बिहार के हर युवा को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया है. साथ ही महिला उद्यमियों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने का वादा किया. इसके अलावा बिहार में फिल्म सिटी बनाने का वादा किया गया है.

इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के साथ-साथ उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे.एनडीए की ओर से जारी संकल्प पत्र में विकसित बिहार की कल्पना की गई है. इसके लिए 25 प्रमुख संकल्प तय किए गए हैं.

हर युवा को नौकरी एवं रोजगार

संकल्प पत्र के अनुसार, 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार प्रदान करेंगे, कौशल जनगणना कराके कौशल आधारित रोजगार देंगे. साथ ही हर जिले में मेगा स्किल सेंटर से बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित करेंगे.

महिला समृद्धि एवं आत्मनिर्भरता

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं को 2 लाख तक की सहायता राशि देंगे. 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे. साथ ही ‘मिशन करोड़पति के जरिए चिह्नित महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की दिशा में काम करेंगे.

अति पिछड़ा वर्ग को आर्थिक और सामाजिक बल

बिहार में अति पिछड़ा वर्ग के अलग-अलग व्यावसायिक समूहों तांति, ततमा, निषाद, मल्लाह, तेली, तमोली, केवट, गंगोता, बिंद, नोनिया, बढ़ई, धानुक, लोहार, कुम्हार, नाई, शिल्पकार, ठठेरा, माली. चंद्रवंशी, हलवाई, कानू, दांगी, तुरहा, अमात, केवर्त, राजबंशी, गड़ेरिया, इत्यादि अति पिछड़े वर्गों को ₹10 लाख की सहायता देंगे. साथ ही हम सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेंगे जो अति पिछड़ा वर्ग की विभिन्न जातियों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करके इन जातियों के सशक्तिकरण के लिए न्यायोचित कदम उठाने के लिए सरकार को सुझाव देगी.

किसान सम्मान और एमएसपी की गारंटी

एनडीए की ओर से कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि शुरू करने की बात कही गई है. इस निधि की शुरुआत करके किसानों को हर साल 3,000 रुपये, कुल 9,000 रुपये और एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश और पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलों (धान, गेहूं, दलहन, मक्का) की एमएसपी पर खरीद करेंगे.

मत्स्य-दुग्ध मिशन से समृद्ध किसान

जुब्बा सहनी मत्स्य पालक सहायता योजना की शुरुआत करके हर मत्स्य पालक को 4,500 रुपये दिए जाएंगे और कुल 9,000 रुपये दिए जाएंगे. ‘मत्स्य मिशन’ से उत्पादन एवं निर्यात दोगुना किया जाएगा. ‘बिहार दुग्ध मिशन की शुरुआत करके प्रखंड स्तर पर चिलिंग और प्रोसेसिंग सेंटर्स स्थापित करेंगे जिससे हर गांव में सुविधा उपलब्ध हो सके.

एक्सप्रेस वे एवं रेल से बिहार की रफ्तार

एनडीए ने चुनावी वादा में कहा कि राज्य में बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान पेश करेंगे. 7 एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण किया जाएगा. साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार किया जाएगा.

बिहार में आधुनिक शहरी विकास

संकल्प पत्र में आधुनिक शहरी विकास कराने का वादा किया गया है. न्यू पटना में ग्रीनफील्ड शहर, प्रमुख शहरों में सैटेलाइट टाउनशिप, मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित करने की बात कही गई है.

4 शहरों में मेट्रो रेल सेवा

पटना के समीप ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा. साथ ही दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेंगे. इसके अलावा 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानें और 4 नए शहरों में मेट्रो रेल शुरू की जाएगी.

औद्योगिक क्रांति की गारंटी

संकल्प पत्र के जरिए एनडीए ने विकसित बिहार की कल्पना की है और इसके जरिए विकसित बिहार औद्योगिक मिशन के अंतर्गत 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश से औद्योगिक क्रांति लाई जाएगी. साथ ही विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान बनाई जाएगी, जिससे औद्योगिकीकरण और लाखों नौकरियां मिलेंगी.

हर जिले में फैक्ट्री, हर घर में रोजगार

हर जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क तैयार किए जाएंगे. साथ ही अगले 5 सालों में बिहार में ‘न्यू-ऐज इकोनॉमी का निर्माण किया जाएगा, जिसके तहत बिहार को एक ‘वैश्विक बैक-एंड हब’ और ‘ग्लोबल वर्कप्लेस बनाया जाएगा. इसके लिए 50 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित किया जाएगा.

गरीबों के लिए ‘पंचामृत’ गारंटी

एनडीए ने बिहार के लोगों के लिए मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने का वादा किया है. साथ ही राज्य में बच्चों के लिए केजी से पीजी तक फ्री में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा किया गया है. इसके अलावा सभी गरीब परिवारों को फ्री में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी. इन्हें मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता और स्कूलों में आधुनिक स्किल लैब स्थापित किया जाएगा.

मेड इन बिहार फॉर द वर्ल्ड से कृषि निर्यात

बिहार में 5 मेगा फूड पार्क स्थापित करने की बात कही गई है. संकल्प पत्र के अनुसार, बिहार में कृषि निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. 2030 तक दलहन उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने, बिहार को मखाना, मछली एवं अन्य उत्पादों के ग्लोबल एक्सपोर्ट सेंटर के रूप में विकसित करने का वादा किया गया है.

इसके अलावा मिथिला मेगा टेक्सटाइल एंड डिजाइन पार्क और अंग मेगा सिल्क पार्क से बिहार को दक्षिण एशिया का टेक्सटाइल और सिल्क हब बनाने की बात कही गई है.

एनडीए ने बिहार को पूर्वी भारत का नया टेक हब बनाने का संकल्प लिया है. घोषणा पत्र के अनुसार, राज्य में डिफेंस कॉरिडोर, सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, मेगा टेक सिटी और फिनटेक सिटी बनाई जाएगी.

कुटीर और एमएसएमई का नेटवर्क

संकल्प पत्र के जरिए बिहार में 100 एमएसएमई पार्क और 50,000 से अधिक कुटीर उद्यमों से ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने का वादा किया गया है. साथ ही बिहार में वर्ल्ड क्लास एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का वादा किया गया है. एजुकेशन सिटी बनाने के अलावा 5,000 करोड़ रुपये से प्रमुख जिला स्कूलों का कायाकल्प करने, बिहार को देश का एआई हब के रूप में स्थापित करने के लिए ‘सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस’ बनाने और हर नागरिक को एआई का प्रशिक्षण देने की बात कही गई है.

संकल्प पत्र के जरिए बिहार में विश्वस्तरीय मेडिसिटी का निर्माण करने का वादा किया गया है. एनडीए के अनुसार, हर जिले में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का निर्माण समय पर पूरा कराया जाएगा. बाल चिकित्सा और ऑटिज़्म के लिए समर्पित अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और विशेष स्कूल स्थापित किया जाएंगे.

साथ ही बिहार में खेल-कूद को बढ़ावा दिया जाएगा. बिहार स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण किया जाएगा. हर प्रमंडल में चिह्नित प्राथमिकता वाले खेलों के लिए समर्पित ‘सेंटर ऑफ्र एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे.

असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों को वित्तीय मदद

संकल्प पत्र में अनुसूचित जाति वर्ग का कल्याण किए जाने की बात कही गई है. उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत सभी अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को हर महीने 2,000 रुपये, हर अनुमंडल में आवासीय विद्यालय व उद्यमियों के लिए विशेष वेंचर फंड बनाने का वादा किया गया है.

इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को वित्तीय मदद करने का वादा किया है. साथ में कौशल प्रशिक्षण, ऑटो-टैक्सी एवं ई-रिक्शा चालकों को 4 लाख रुपये का जीवन बीमा देने और गिग वर्कर्स तथा ऑटो-टैक्सी चालकों को कोलैटरल फ्री वाहन ऋण न्यूनतम ब्याज दर पर देने की बात कही गई है.

बिहार में बनाई जाएगी फिल्म सिटी

एनडीए सरकार बनने पर बिहार में आध्यात्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाया जाएगा. मां जानकी मंदिर, विष्णुपद एवं महाबोधि कॉरिडोर का निर्माण और रामायण, जैन, बौद्ध एवं गंगा सर्किट का विकास किया जाएगा. 1 लाख ग्रीन होमस्टे स्थापित करने के लिए कोलैटरल फ्री लोन की सुविधा दी जाएगी.

बिहार को कला, संस्कृति और सिनेमा का नया केंद्र बनाने की योजना बनाई गई है. फिल्म सिटी और शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय की स्थापना करके बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा व फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान शुरू करने का वादा किया है.

5 सालों में बाढ़ मुक्त बिहार

बाढ़ से बिहार हमेशा प्रभावित रहता है. इसके लिए एनडीए का कहना है कि अगले 5 सालों में बिहार को बाढ़ मुक्त राज्य बनाएंगे. इसके लिए फ्लड मैनेजमेंट बोर्ड की स्थापना की जाएगी. साथ में ‘फ्लड टू फॉर्च्यून मॉडल के अंतर्गत नदी जोड़ परियोजना, तटबंध, नहरों का शीघ्र निर्माण करके कृषि और मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाएगा.

घोषणा पत्र जारी किए जाने के मौके पर एनडीए घटक दल के लगभग सभी नेता मौजूद रहे. पिछले दिनों इस संबंध में राजधानी पटना में मैनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई थी. इस अहम बैठक में संकल्प पत्र को लेकर मुद्दों और वादों को अंतिम रूप दिया गया. इसमें एनडीए के सभी सहयोगी दलों के मैनिफेस्टो की अहम बातों को शामिल किया गया है.

बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी. जबकि 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. एनडीए की ओर से बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 29 सीटों पर तो जीतन राम की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक दल 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     दिल्ली दंगा: SC ने टाली उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई, सिब्बल का तर्क- लोकेशन पर है पूरा केस     |     राष्ट्रीय पर्व के समान ‘एकता दिवस’: पीएम मोदी ने सरदार पटेल जयंती पर बताया 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसा महत्व     |     बिहार चुनाव 2025: NDA ने खोला वादों का पिटारा, 1 करोड़ रोजगार और फ्री बिजली सहित ’10 बड़े संकल्प’ जारी     |     राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह     |     दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की ‘खूनी साज़िश’! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप     |     संजय सिंह ने BJP को घेरा: ‘छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भाजपाई!     |     बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने का आरोप     |     फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या ‘रिजर्व डे’ ही बचाएगा महामुकाबला?     |     रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर खा जाएंगे मात?     |     साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर ‘I love Mohammad’ लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिरफ्तार     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें