दिल्ली में पॉल्यूशन के बीच महंगा हुआ पार्किंग! NDMC ने वसूला दोगुना चार्ज, प्रदूषण कम करने के लिए लिया बड़ा फैसला दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Oct 29, 2025 दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और GRAP-II की पाबंदियों को देखते हुए NDMC ने पार्किंग फीस दोगुना करने का फैसला लिया है. यह फैसला आज यानी 29 अक्टूबर से ही लागू कर दिया गया है. इस फैसले के बाद दिल्ली वासियों की परेशानी बढ़ सकती है. दिल्ली के लोगों को अब NDMC में पार्किंग के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा. NDMC का दावा है कि इस कदम के पीछे सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या कम करना है, जिससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिले. सरकार सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने जैसे अन्य उपाय भी कर रही है. यह भी पढ़ें आर्टिफिशियल रेन पर सियासी ‘तूफान’! दिल्ली में… Oct 29, 2025 UPSC छात्र हत्याकांड: ‘फूलप्रुफ प्लान’ के बावजूद… Oct 29, 2025 बता दें कि जब तक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-II हटाया नहीं जाता, तब तक पार्किंग के नए रेट लागू रहेंगे. ये भी बता दें कि NDMC के पास दिल्ली में 128 पार्किंग साइट कनाट प्लेस समेत अलग-अलग जगहों पर हैं, जहां प्रतिदिन हजारों गाड़ियां खड़ी होती हैं. अब फीस बढ़ने के बाद पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों को दोगुना चार्ज देना पड़ेगा. सामान्य दिनों में कितनी लगती थी पार्किंग? NDMC के मौजूदा पार्किंग शुल्क के मुताबिक, चार पहिया वाहन के न्यूनतम 20 रुपए प्रति घंटे और अधिकतम 100 रुपए प्रतिदिन लिए जाते थे. वहीं दोपहिया वाहनों के लिए न्यूनतम 10 रुपए प्रतिघंटा और अधिकतम 50 रुपए प्रतिदिन लिए जाते थे. अब नए आदेश के बाद ये शुल्क दोगुना हो जाएगा. यानि अब कार का प्रतिघंटा 40 रुपए और दिनभर का 200 रुपए लिया जाएगा. वहीं दोपहिया वाहन का प्रतिघंटा 20 रुपए और दिनभर का 100 रुपए लिया जाएगा. क्यों बढ़ाया गया पार्किंग चार्ज? दिल्ली-NCR की हवा कुछ समय से काफी जहरीली हो गई है. दिनभर धुंध छाई रहती है. बाहर निकलने वाले लोग खांसी और आंखों में जलन की समस्या से परेशान हैं. डॉक्टरों के यहां मरीजों की संख्या भी अचानक से बढ़ गई है. ऐसे में CAQM ने GRAP के चरण-II को लागू करते हुए कई उपायों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. वहीं पार्किंग फीस बढ़ाने का उद्देश्य यह है कि जो लोग अनावश्यक निजी वाहनों को लेकर सड़कों पर निकल रहे हैं, उनको रोका जा सके. इससे सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को बढ़ावा भी मिलेगा. Share