IND vs AUS: नंबर 1 बॉलर बाहर, 5 नए चेहरों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ऐसी है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल प्लेइंग 11
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में पहले T20 का आगाज हो चुका है. इस मुकाबले का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम ने अपने नंबर 1 गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा है. वहीं उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है.
टीम इंडिया ने अर्शदीप सिंह को किया बाहर
भारतीय टीम के नंबर 1 गेंदबाज कहने से यहां मतलब अर्शदीप सिंह से है, जो T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. अर्शदीप ने अब तक खेले 65 T20I में 101 विकेट झटके हैं. वो भारत की तरफ से 100 प्लस T20I विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. इसके अलावा उनके पास ऑस्ट्रेलिया में भी T20 खेलने का अनुभव रहा है. बावजूद इसके उन्हें T20I टीम की प्लेइंग इलेवन में ना चुनना समझ से परे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 में टीम इंडिया ने अर्शदीप सिंह को मौका ना देकर हर्षित राणा को खिलाया है, जो कि ऑस्ट्रेलिया में पहली बार T20 खेलते दिखेंगे. इसके अलावा हर्षित के पास अर्शदीप सिंह जितने T20I मैच खेलने का अनुभव भी नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खेलेंगे ये पांच
हर्षित राणा के अलावा पहले T20 के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए ये 5 खिलाड़ी भी पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते दिखेंगे. उन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती के नाम हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल , सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया- ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श ( कप्तान), जॉश इंग्लिस, टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुन्हेमन, जॉश हेजलवुड
भारतीय टीम की कमान T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जिनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 80 से ऊपर का है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला जाने वाला ये दूसरा T20 है. दोनों टीमों ने पहला T20 साल 2020 में खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने 161 रन डिफेंड करते हुए जीत दर्ज की थी.