BJP की धमकी पूरी! लैंड रेगुलराइजेशन बिल पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर दिया बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने लैंड रेगुलराइजेशन बिल को लेकर उमर अब्दुल्ला की सरकार पर हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, पीडीपी के लैंड रेगुलराइजेशन बिल, जिसे बीजेपी ने लैंड जिहाद बिल कहा था, उसको पारित होने से रोकने की बीजेपी की धमकी आज सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने ही पूरी कर दी है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री, जिन्होंने पहले आश्वासन दिया था कि उनके नेतृत्व में पीडीपी की किसी भी जनहितैषी पहल को कोई बाधा नहीं आएगी, एक बार फिर अपने वादे से मुकर गए हैं. यह उनकी अधूरी गारंटियों और वादों की बढ़ती सूची में एक और यू-टर्न है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि गरीबों के सिर पर छत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाए गए विधेयक को अब भूमि हड़पने के रूप में दिखाया जा रहा है. इससे भी ज्यादा दुख ये है कि इसे उसी सदन ने खारिज कर दिया जिस पर इन लोगों ने भारी भरोसा किया था और जिसे बमुश्किल एक साल पहले ही चुना था.