BJP का तीखा तंज: ‘एनाकोंडा नहीं, उद्धव ठाकरे हैं अजगर’, अपने ही दल को निगल जाने के बयान पर भड़की BJP महाराष्ट्र By Nayan Datt On Oct 28, 2025 महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह को एनाकोंडा कहा. इस बयान से भड़की बीजेपी ने पलटवार करते हुए उद्धव को ठाकरे को अजगर बताया. यानी अब सूबे की सियासत में एनाकोंडा वर्सेस अजगर की जंग छिड़ गई है. यह भी पढ़ें महाराष्ट्र में ‘एनाकोंडा सरकार’! संजय राउत ने… Oct 29, 2025 गोवा में छिपा था दाऊद का गुर्गा दानिश चिकना, मुंबई में ड्रग… Oct 29, 2025 महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उद्धव ठाकरे ने पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उद्धव पूरी तरह से नाकाम हो चुके हैं. वो निराशा में डूबे हुए हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद, उनका मानसिक संतुलन दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसी मानसिक स्थिति में उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर ज़हर उगला है. ‘उद्धव ठाकरे घर में बैठे एक अजगर हैं’ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बावनकुले ने कहा ‘एनाकोंडा कहने वाले उद्धव ठाकरे को पहले खुद को आईने में देखना चाहिए, क्योंकि वो खुद अपने घर में बैठे एक अजगर हैं जो बस झूठ बोलता है और दूसरों की मेहनत पर फुफकारता है’. उन्होंने कहा ‘केंद्रीय मंत्री अमित शाह देश भर में घूम-घूम कर संगठन का निर्माण करते हैं, राजनीति को दिशा देते हैं और अनुच्छेद 370 को हटाकर इतिहास रचते हैंऔर उद्धव ठाकरे घर बैठे सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की आलोचना करते हैं’. ‘अजगर ने अपनी ही पार्टी को निगल लिया’ इसके आगे उन्होंने कहा ‘इस (उद्धव ठाकरे) अजगर ने अपनी ही पार्टी को निगल लिया, अपने ही कार्यकर्ताओं को निगल लिया और पूज्य बालासाहेब ठाकरे की हिंदुत्व विचारधारा को भी निगल लिया. 25 साल तक इसने मुंबई को अपने कब्जे में रखा और अब वही अजगर दूसरों पर आरोप लगा रहा है’. ‘अपना वजूद साबित करने के लिए ऐसे बयान दे रहे’ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा ‘उद्धव ठाकरे अपनी आलोचना में बेहद निचले स्तर पर गिर गए हैं. हम उस स्तर तक कभी नहीं गिर सकते. यह तय है कि आगामी स्थानीय स्वशासन चुनावों में उनकी पार्टी की हार होगी, और वह यह बात अच्छी तरह जानते हैं. इसलिए अपना वजूद साबित करने के लिए वह ऐसे बेतुके बयान दे रहे हैं’. उन्होंने कहा ‘उद्धव ठाकरे से बस इतना ही कहना चाहता हूं कि आपके अपने कार्यकर्ता आपकी विकृत राजनीति से तंग आ चुके हैं. वह दिन दूर नहीं जब आप पीछे मुड़कर देखेंगे और पाएंगे कि कोई भी आपके साथ खड़ा नहीं है’. ‘मुंबई को उद्धव ठाकरे जैसे अजगर ने तो निगला’ चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मुंबई को तो उद्धव ठाकरे जैसे अजगर ने तो निगला है. यह दिनभर सोता है और खाता है इन्होंने पूरे मुंबई को खा डाला है. उन्होंने कहा कि जिन अमित शाह ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारे देश से आतंकवाद खत्म करने के लिए प्रयत्न किया माओवाद खत्म करने के लिए जिस प्रकार से काम किया है. आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा है. अगर उनको एनाकोंडा कहेंगे तो एनाकोंडा अजगर तो यह लोग हैं इन्होंने 40 साल में मुंबई खा डाला. बावनकुले ने कहा कि इन्होंने तो खुद की पार्टी भी नहीं रखी वह भी खा ली. शिवसेना के हक को भी खा लिया. उन्होंने कहा कि अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को गलत बोलने से वोट नहीं मिलगें. उन्होंने कहा कि इन्हें मालूम है कि आने वाले चुनाव में ये घर जाने वाले हैं और 51% की लड़ाई हम जितने वाले हैं. हमारा गठबंधन जीतने वाला है. उन्होंने कहा कि इसीलिए अभी से गाली देकर अपनी साख बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने क्या कहा था दरअसल शिवसेना (यूबीटी) पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे विधायक आदित्य ठाकरे ने बीते सोमवार (27 अक्टूबर) को वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला था. उद्धव ने कहा था कि अगर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को दूर नहीं करता है, तो विपक्ष को मिलकर फैसला करना होगा कि वो स्थानीय निकाय चुनाव होने देंगे या नहीं. इस दौरान उन्होंने अमित शाह को एनाकोंडा कहा था. Share