बेंगलुरु में शर्मनाक वारदात: ब्राजीलियन मॉडल से बैड टच, डिलीवरी बॉय ने की गंदी करतूत, पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के आरटी नगर क्षेत्र में एक 21 साल के डिलिवरी एजेंट ने एक ब्राजीलियन मॉडल से छेड़छाड़ की. पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 17 अक्टूबर की बताई जा रही है, जब मॉडल ने अपने घर पर एक डिलिवरी ऐप के जरिए किराने का सामान मंगवाया था.
पुलिस के अनुसार पीड़िता हाल ही में रोजगार वीजा पर भारत आई थी और बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में तीन दूसरे विदेशी नागरिकों के साथ रह रही थी. जिस वक्त उसने सामान ऑर्डर किया उस वक्त वो घर पर अकेली थी. जैसे ही वह ऑर्डर लेने के लिए दरवाज़े पर पहुंची. आरोपी डिलिवरी एजेंट कुमार ने कथित रूप से उसे अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की. महिला ने तुरंत खुद को बचाते हुए दरवाज़ा बंद कर लिया. आरोपी कुमार एक डिप्लोमा इंजीनियरिंग छात्र और पार्ट-टाइम में डिलिवरी एजेंट का काम करता है.
ब्राजीलियन मॉडल के साथ जिस दिन छेड़छाड़ की वारदात हुई उस दिन वह बहुत घबरा गई और पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी. उसने अपने अपार्टमेंट में रहने वालों से बात की तो उन्होंने उसे पुलिस के पाज जाने को कहा. हालांकि महिला तब भी पुलिस के पास नहीं गई. आखिरकार महिला के साथ काम करने वाले कार्तिक विनायक ने महिला की मदद की और उसे आरटी नगर पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचे.
सीसीटीवी से हुई पुष्टि
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला ने 25 अक्टूबर को पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि हुई. पुलिस ने तुरंत जांच करते हुए आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फिलहाल गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जेसी नगर उप-मंडल एसीपी तनवीर सैत ने कहा, हमें शनिवार को मॉडल की शिकायत मिली और कुछ ही घंटों में हमने आरोपी को पकड़ लिया.
कोर्ट ने भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे अगले दिन एसीएमएम अदालत में पेश किया गया था जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जांच अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है. घटना के बाद संबंधित डिलिवरी कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया है. फिलहाल कुमार को परप्पाना अग्रहार केंद्रीय जेल में रखा गया है.