ट्रेन में क्रूरता की हद! सीट को लेकर हुए मामूली विवाद में युवक पर 54 बार चाकू से वार, रेलवे सुरक्षा पर बड़ा सवाल
झारखंड से गुजरात के सूरत जा रही 09040 धनबाद उधना एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन में चढ़ने और सीट को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने युवक पर लगातार 54 बार चाकू से वार कर दिए. घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्रियों में दहशत फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वही एक बार फिर यात्री ट्रेन में हुई घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को जबलपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान 34 वर्षीय शैलेन्द्र झारिया के रूप में हुई है, जो नर्मदापुरम का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, शैलेन्द्र सतना से अपने घर नर्मदापुरम लौट रहा था. इसी दौरान ट्रेन में आरोपी से हुई कहासुनी ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि उसने बेरहमी से शैलेन्द्र पर हमला कर दिया.