50 हजार में खरीदी गई दुल्हन ने किया बड़ा धोखा! सुहागरात पर दूल्हे को पता चला ऐसा सच, अब परिवार झेल रहा है बदनामी
हर इंसान अपने लिए ऐसा हमसफर ढूंढता है, जिसके ख्वाब वो शुरू से देखता आया होता है. यानि सपनो का राजकुमार या सपनों की राजकुमारी. मगर क्या हो जब शादी के बाद पता चले कि जिसके साथ आपने 7 फेरे लिए हैं, वो तो एक किन्नर है. यकीनन इससे सदमा जरूर लगेगा. मगर मध्य प्रदेश के छतरपुर में रहने वाले एक दूल्हे के साथ सच में ही ऐसा हुआ है. उसने बड़े ही अरमानों के साथ अपनी दुल्हनिया से शादी की. बकौल उसे खरीदा भी. मगर जब दुल्हन की सच्चाई सामने आई तो दूल्हे के साथ-साथ पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई.
छतरपुर के एक गांव में शुकरू अहिरवार (हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले) अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके बेटे की शादी नहीं हो पा रही थी. तमाम कोशिशों के बाद उन्हें एक रिश्तेदार ने बताया कि वो उनके लिए छत्तीसगढ़ से एक दुल्हन ला सकता है. मगर इसके लिए उन्हें 50 हजार रुपए देंगे होंगे. यानि दुल्हन खरीदनी होगी. शुकरू अहिरवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं. मगर बात बेटे की शादी की थी. इसलिए उन्होंने अपनी तीन बीघा जमीन गिरवी रखकर 50 हजार रुपयों का इंतजाम किया. साथ ही शादी में 80 हजार रुपये भी अलग से खर्च किए.