मौसम का यू-टर्न: मध्य प्रदेश में 4 दिन तक बारिश के आसार, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ‘येलो अलर्ट मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 28, 2025 मध्य प्रदेश में मॉनसून की विदाई के बाद एक बार फिर प्रदेश में नया मौसमी सिस्टम ऐक्टिव हुआ है. इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि देश में एक साथ तीन नए मौसमी सिस्टम सक्रिय हुए हैं, जिसके कारण यह बदलाव आया है. विभाग के मुताबिक, यह मौसमी बदलाव मुख्य रूप से चक्रवातीय तूफान ‘मोंथा’ की वजह से बना है. यह तूफान मंगलवार की रात आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और कलिंगापट्टनम के बीच काकीनाडा के आसपास तट से टकराएगा. यह भी पढ़ें शिवपुरी: खाद लेने जा रहे किसानों को तेज रफ्तार ट्रक ने… Oct 29, 2025 50 साल की लंबी कानूनी लड़ाई! जीत के बाद भी श्योपुर की मिथलेश… Oct 29, 2025 इसके अलावा, दो अन्य मौसमी सिस्टम जिसमें- मध्य अरब सागर में बना ‘डीप डिप्रेशन’ और उत्तरी हिमालय में ‘पश्चिमी विक्षोभ’ के सक्रिय होने से भी मौसम का मिजाज बदला है. इन प्रणालियों के कारण मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होगी. इसी मौसमी बदलाव के कारण राज्य में 27 से 31 अक्टूबर यानी अगले चार से पांच दिनों तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. पूरे राज्य के लिए जारी हुआ अलर्ट इस मौसमी बदलाव के चलते आज यानी सोमवार को ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, और बड़वानी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, सीहोर, देवास, इंदौर, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, आगर-मालवा, खरगोन और बालाघाट जिलों के लिए मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 28, 29, 30 और 31 अक्टूबर के दौरान मौसम विभाग ने राज्य में तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ पूरे राज्य के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को महसूस हुई ठंड वहीं, बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो प्रदेश के चंबल, रीवा, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों की अधिकांश जगहों पर बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही बादलों का आना-जाना भी जारी रहा, और राज्य के अन्य कई जिलों में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान लोगों को सुबह और शाम के समय हल्की ठंड भी महसूस हुई. गिरेगा तापमान इस मौसमी फेरबदल के दौरान सबसे ज्यादा बारिश श्योपुर में (55.4 मिमी) हुई. इसके बाद बैतूल के घोड़ाडोंगरी में (45 मिमी) बारिश दर्ज की गई. इस मौसमी बदलाव के चलते तापमान में भी 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी. जबकि, आने वाले 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. Share