इंदौर कॉलेज में बड़ी शरारत: प्रिंसिपल के नाम पर बनाया ‘फर्जी गूगल फॉर्म’, छात्रों से मांगी गई पर्सनल जानकारी, मचा बवाल इंदौर By Nayan Datt On Oct 28, 2025 मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कॉलेज में कुछ छात्रों की शरारत सामने आई है, जहां छात्रों ने प्रिंसिपल के लेटरहेड का गलत इस्तेमाल कर एक फर्जी गूगल फॉर्म जारी कर दिया. इस फॉर्म में पर्सनल जानकारी मांगी गई. ये मामला इंदौर के शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय से सामने आया है. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन की छवि खराब करने की कोशिश की और साथ ही प्रिंसिपल के नाम का भी गलत इस्तेमाल किया. यह भी पढ़ें इंदौर मौसम अपडेट: बारिश, AQI और तापमान… आज कैसा रहेगा शहर का… Oct 28, 2025 महिला क्रिकेटर्स से छेड़खानी पर मंत्री का अजीब तर्क: कैलाश… Oct 27, 2025 जानकारी के मुताबिक कॉलेज के कुछ छात्रों ने प्रिंसिपल के लेटरहेड का गलत इस्तेमाल करते हुए एक फर्जी फॉर्म तैयार किया और उसे कॉलेज के ऑफिशियल और अनऑफिशियल स्टूडेंट ग्रुप में फैला दिया. इस फॉर्म में छात्रों से उनकी पर्सनल जानकारी मांगी गई थी, जिससे कई स्टूडेंट भ्रमित हो गए. जब मामला कॉलेज प्रशासन के संज्ञान में आया तो तुरंत जांच शुरू की गई. कॉलेज प्रशासन से फॉर्म का संबंध नहीं शुरुआती जांच में सामने आया कि यह फॉर्म पूरी तरह से फर्जी था और कॉलेज प्रशासन का इससे कोई संबंध नहीं था. इसके बाद प्रिंसिपल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशासन समिति को जांच के निर्देश दिए हैं. समिति अब फर्जी फॉर्म तैयार करने और शेयर करने वाले छात्रों से जवाब मांगेगी. कॉलेज सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की हरकत की गई हो. कुछ दिनों पहले भी कॉलेज प्रिंसिपल के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी, जिसे बाद में पूरी तरह गलत पाया गया. दोषी छात्रों पर लिया जाएगा एक्शन इस तरह की शरारती गतिविधियों से कॉलेज की साख को नुकसान पहुंचा रहा है. कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि दोषी छात्रों की पहचान होने के बाद डिसीप्लिनरी एक्शन लिया जाएगा. ताकि भविष्य में कोई भी छात्र इस तरह की हरकत करने से पहले 100 बार सोचे. वहीं शिक्षकों और छात्र संगठनों ने भी अपील की है कि स्टूडेंट्स सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें और किसी भी जानकारी की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे आगे न बढ़ाएं. Share