IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा सिरदर्द है ये भारतीय गेंदबाज, बुमराह से भी खतरनाक है इसका रिकॉर्ड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में 29 अक्टूबर को शुरू होगा. भारतीय समय के मुताबिक ये मैच दोपहर 1.45 बजे शुरू होगा. इस सीरीज के आगाज से पहले आइए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया पर कौन सा भारतीय गेंदबाज काल बनकर बरसता है. ये खिलाड़ी कंगारुओं को बुमराह से भी ज्यादा चोट पहुंचा चुका है.
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अक्षर पटेल हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में 9 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं. उनका इकॉनमी रेट महज 6.30 रन प्रति ओवर है.जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की बात करें तो ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 17 टी20 विकेट चटका चुका है. हालांकि उनका इकॉनमी रेट 8 रन प्रति ओवर है.
मौजूदा टीम में कुलदीप यादव ने भी टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट झटके हैं. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 6.33 रन प्रति ओवर दिए हैं. साफ है कुलदीप के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी धीमी साबित होती है.
बता दें ऑस्ट्रेलिया अपने घर पर कभी भारत को टी20 सीरीज नहीं हरा पाया है. दोनों टीमों के बीच अबतक ऑस्ट्रेलिया में चार टी20 सीरीज हुई हैं. दो में भारत जीता और 2 ड्रॉ रहीं.