बेंगलुरु के मुद्दों पर सियासी दोस्ती! DK शिवकुमार से मिले BJP सांसद तेजस्वी सूर्या, कांग्रेस सरकार को दिए रचनात्मक सुझाव
बेंगलुरु में टनल रोड पर शुरू हुए विवाद को सुलझाने के लिए आज बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार की. पिछले हफ्ते डी. के. शिवकुमार ने उन्हें बेंगलुरु के जाम को कम करने के लिए सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया था और कहा कि टनल रोड के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प है, तो वह आए और डिस्कस करें.
उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार से मुलाकात के बाद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “हमने बेंगलुरु में भीड़भाड़ कम करने और स्थायी परिवहन समाधान देने के लिए विचारों और प्रस्तावों पर चर्चा की हैं.” तेजस्वी ने बताया कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया कि सिर्फ कार-आधारित टनल प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित धनराशि को मेट्रो जैसी पब्लिक रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के विस्तार के लिए दे दिया जाए.
सिर्फ कार नहीं ज्यादा लोगों का हो आवागमन
तेजस्वी सूर्या ने मांग रखी है कि बेंगलुरु में किसी भी परियोजना बनाते समय हमारा ध्यान सिर्फ कारों पर ही नहीं, बल्कि ज्यादा लोगों के आवागमन पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि DPR भी दिखाता है कि जहां सुरंग प्रति घंटे लगभग 1,800 वाहनों को ले जा सकती है, वहीं एक मेट्रो सिस्टम उसी समय में लगभग 69 हजार लोगों को ट्रांसपोर्ट कर सकती है. तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि उपमुख्यमंत्री इस बात पर सहमत हुए कि शहर में भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन ही एकमात्र दीर्घकालिक समाधान है.
डी. के. शिवकुमार ने कहा था विकल्प दें तेजस्वी
प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से बेंगलुरु के जाम से निजात दिलाने के लिए ली गई टनल रोड प्रोजेक्ट का तेजस्वी सूर्या ने खुलकर विरोध किया था. जिसके बाद डी. के. शिवकुमार ने कहा था कि वह विरोध के बजाय विकल्प दें.
शिवकुमार ने कहा कि अगर उनके पास कोई इससे अच्छा विकल्प है, तो वह हमारे पास लेकर आए. इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने डी. के. शिवकुमार के सामने आज अपने विकल्प रखे. तेजस्वी का दावा है कि उनके विकल्प को शिवकुमार ने सही माना है.