काले धन का ‘खजाना’! इंदौर के पूर्व आबकारी अधिकारी के घर छापे में मिले सोने की ईंटें और करोड़ों की बेनामी संपत्ति इंदौर By Nayan Datt On Oct 25, 2025 मध्य प्रदेश में इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर की गई छापेमारी में करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा किया है. कार्रवाई के दौरान तीन बैंक लॉकरों से 2 करोड़ रुपए से अधिक के सोने-हीरे के आभूषण जब्त किए गए हैं. वहीं अब तक की जांच में 28 करोड़ रुपए से अधिक की चल और अचल संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है. लोकायुक्त टीम को कार्रवाई के दौरान कई बैंक खातों, निवेश दस्तावेजों और अचल संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं. यह भी पढ़ें इंदौर कॉलेज में बड़ी शरारत: प्रिंसिपल के नाम पर बनाया… Oct 28, 2025 इंदौर मौसम अपडेट: बारिश, AQI और तापमान… आज कैसा रहेगा शहर का… Oct 28, 2025 प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अधिकारी ने अपने कार्यकाल के दौरान बेहिसाब संपत्ति अर्जित की, जो उनकी वैध आय से कई गुना अधिक है. टीम ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन सहित कई स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की. करोड़ों की संपत्ति का खुलासा जानकारी के मुताबिक, तीन बैंक लॉकरों को खोले जाने के बाद लोकायुक्त को बड़ी मात्रा में सोने की ईंटें, हीरे-जवाहरात, चांदी के सिक्के और कीमती आभूषण मिले हैं. इसके अलावा टीम ने इंदौर और भोपाल में बने कई आलीशान मकान, प्लॉट और कृषि भूमि के दस्तावेज भी जब्त किए हैं. कुछ संपत्तियां रिश्तेदारों और परिचितों के नाम पर खरीदी गई थीं, जिनकी जांच अब लोकायुक्त द्वारा की जा रही है. कार्रवाई से मचा हड़कंप लोकायुक्त अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच जारी है और आने वाले दिनों में कुल संपत्ति का मूल्यांकन और अधिक बढ़ सकता है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, जब्त की गई संपत्ति का मूल्य 30 करोड़ रुपए के पार पहुंचने की संभावना है. टीम अब बैंक खातों, निवेश और अन्य वित्तीय लेनदेन की भी बारीकी से जांच कर रही है. लोकायुक्त की इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि यह हाल के वर्षों में इंदौर और आसपास के जिलों में हुई सबसे बड़ी लोकायुक्त कार्रवाइयों में से एक है. फिलहाल अधिकारी से पूछताछ जारी है और अवैध संपत्ति के स्रोतों की जानकारी जुटाई जा रही है. Share