फेशियल हेयर रिमूवल: रेज़र बेहतर या वैक्सिंग? जानें दोनों तरीकों के फायदे और नुकसान, कौन सा है बेस्ट? लाइफ स्टाइल By Nayan Datt On Oct 25, 2025 महिलाओं के लिए चेहरे के बाल हटाना किसी चैलेंज से कम नहीं है. कुछ लोगों के चेहरे पर फाइन हेयर होते, जो ज्यादा नजर नहीं आते हैं. लेकिन कुछ महिलाओं के चेहरे पर ज्यादा हेयर होते हैं, जिसका कारण हार्मोनल बदलाव, हेरिडिटी या स्किन टाइप हो सकता है. चेहरे पर हेयर होने की वजह से फेस अनईवन लगता है और मेकअप भी फ्लोलेस नहीं हो पाता. ऐसे में महिलाएं फेशियल हेयर हटाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाती हैं. जिसमें वैक्सिंग और रेजर सबसे पॉपुलर और आसान तरीका है. यह भी पढ़ें सर्दी-जुकाम से छुटकारा पाएं: मौसम बदलते ही परेशान कर रही है… Oct 29, 2025 National Chocolate Day: चॉकलेट के वो 10 रहस्य, जिनसे अनजान… Oct 28, 2025 लेकिन कई बार महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं कि, चेहरे के बाल हटाने के लिए कौन सा तरीका बेस्ट है. क्योंकि हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है, ऐसे में उन्हें सोच-समझकर ही चेहरे पर कुछ भी इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप भी इसी दुविधा में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको बताएंगे कि चेहरे के बाल हटाने के लिए कौन सा तरीका है बेस्ट? रेजर से चेहरे के बाल हटाना कैसा है? आज कल मार्केट में फेशियल हेयर हटाने के लिए कई तरह के रेजर मिल रहे हैं. ये तरीका पेनलेस, आसान और इंस्टेंट रिजल्ट वाला होता है. समय की कमी होने पर रेजर एक बढ़िया ऑप्शन है. रेजर फेशियल हेयर को त्वचा की सतह से काट देता है. इसके करने के लिए सबसे पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाया जाता है, जिसके साथ हल्के हाथों से अपर डायरेक्शन में रेजर को चलाया जाता है. इससे स्किन स्मूद और साफ दिखती है. हालांकि, रेजर का असर खत्म भी जल्दी होता है. यानी 2-3 दिन के बाद ही बाल वापस आने लगते हैं. इससे स्किन ड्राई भी हो सकती है. इतना ही नहीं गलत डायरेक्शन में शेव करने के कट या इंफेक्शन का भी खतरा रहता है. वैक्सिंग से बाल हटाना वैक्सिंग भी फेशियल हेयर हटाने के लिए अच्छा ऑप्शन है. हालांकि, इसे खुद से करना थोड़ा मुश्किल है. इसके लिए अमूमन महिलाएं सैलून जाती है. लेकिन ये लंबे समय तक अपना असर दिखाता है. यानी इससे बाल 3-4 हफ्तों तक नहीं आते हैं. अगर आप लंबे समय तक वैक्सिंग की मदद से ही फेशियल हेयर हटाती हैं तो धीरे-धीरे बाल हल्के और पतले भी हो जाते हैं. साथ ही स्किन लंबे समय तक स्मूद रहती है. हालांकि, ये तरीका काफी पैनफुल होता है. इससे स्किन में जलन, रेडनेस और एलर्जी भी हो सकती है. सेंसिटिव स्किन वालों के लिए सूटेबल नहीं है. वैक्स या रेजर…कौन सा तरीका है बेस्ट ? आसान तरीके की बात की जाए तो….दोनों ही बेस्ट है. लेकिन इसे आप अपनी स्किन टाइप के मुताबिक चुन सकते हैं. जैसे अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो रेजर का उपयोग ज्यादा बेहतर रहेगा. हालांकि, आपको हमेशा नए रेजर का इस्तेमाल करना होगा. वहीं, अगर आप लंबे समय तक हेयर फ्री रहने चाहती हैं तो वैक्सिंग अच्छा ऑप्शन है. ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी तरीका चुन सकती हैं. Share