इंदौर में शर्मिंदगी! ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को तुरंत दबोचा इंदौर By Nayan Datt On Oct 25, 2025 मध्य प्रदेश के इंदौर के एमआईजी थाना पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी अकील को गिरफ्तार किया है. मामला उस वक्त का है, जब दोनों महिला खिलाड़ी होटल से कैफे जाने के लिए निकली थीं. इसी दौरान खजराना लिंक रोड पर आरोपी ने बाइक से उनका पीछा करते हुए उन्हें छूने का प्रयास किया. महिला खिलाड़ियों ने तत्काल इसकी जानकारी अपने सुरक्षा अधिकारी डेनि सिमस को दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. यह भी पढ़ें इंदौर कॉलेज में बड़ी शरारत: प्रिंसिपल के नाम पर बनाया… Oct 28, 2025 इंदौर मौसम अपडेट: बारिश, AQI और तापमान… आज कैसा रहेगा शहर का… Oct 28, 2025 इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. एमआईजी थाना पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान की और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान अकील के रूप में हुई है, जो इंदौर का ही रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने वाला अरेस्ट एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, महिला खिलाड़ियों ने घटना के बाद मानसिक रूप से खुद को संभाला और सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से पुलिस को सूचित किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश दिए. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि क्या उसने पहले भी इस तरह की हरकतें की हैं. बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों इंदौर में चल रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने आई हुई है. पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था विदेशी खिलाड़ियों के साथ हुई इस घटना ने खेल जगत और प्रशासन दोनों को चौकन्ना कर दिया है. पुलिस ने खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी है, ताकि इस तरह की घटनाओं की दोबारा ना हो. इस तरह की घटना ने इंदौर में महिला सुरक्षा को लेकर किए जाने वाले पुलिस के दावों की पोल खोल कर रख दी है. Share