हैरान कर देने वाला नज़ारा: बिहार में खेसारी लाल यादव पर उमड़ा प्रेम, 200 लीटर दूध से नहलाया गया, फिर हुई ‘सिक्का तुला
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर छपरा से चुनावी मैदान में उतरे भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता खेसारी लाल यादव का अनोखे तरीके से स्वागत किया गया है. खेसारी लाल यादव के उत्साहित समर्थकों ने उन्हें 200 लीटर दूध से नहला दिया. बताया जा रहा है कि चुनाव को लेकर के छपरा के गैलेक्सी पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे थे.
राजद उम्मीदवार खेसारी शुक्रवार सुबह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. खेसारी लाल यादव को देखते ही उनके समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान विभिन्न कलश में लाए गए दूध से उनका अभिषेक किया गया. साथ ही साथ ढोल नगाड़े भी जबरदस्त तरीके से बजाने वालों पर फूलों की बारिश की गई. इस दौरान उनके समर्थक राष्ट्रीय जनता दल की विजय हो और खेसारी लाल यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाते रहे।
खेसारी को सिक्कों में तौला
केवल इतना ही नहीं दूध से अभिषेक किए जाने के बाद उनके समर्थकों ने ₹10, ₹5, ₹2 और ₹1 के सिक्के से भी खेसारी लाल यादव को तोल दिया. अपने समर्थकों के द्वारा इस तरीके से किए गए स्वागत से खेसारी लाल यादव काफी अभिभूत नजर आए. उन्होंने कहा कि इन सिक्कों का प्रयोग चुनाव प्रचार अभियान में किया जाएगा. खेसारी ने यह भी कहा कि यह प्यार और विश्वास ही मेरी असली ताकत है.
खेसारी की जनसभाओं में जुट रही भीड़
इस पूरे मामले को लोगों ने अपने-अपने मोबाइल से रिकॉर्डिंग भी कर दी और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया कर दिया. जो देखते ही देखते हो वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि छपरा विधानसभा से खेसारी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके साथ रोजाना सैकड़ों समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है. खेसारी की जनसभाओं में भी हर वर्ग दिखाई दे रहा है. भोजपुरी स्टार की जनसभाओं में भीड़ को देखकर बीजेपी उम्मीदवार और हाईकमान के होश उड़े हुए हैं.