जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की 4 सीटों पर हुए चुनाव में 3 सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कब्जा कर लिया है. एक सीट पर बीजेपी ने बाजी मारी है. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी को ये जीत क्रॉस वोटिंग के चलते मिली है. बीजेपी उम्मीदवार सत शर्मा को 32 वोट मिले हैं. जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के इमरान डार को महज 22 वोट से संतोष करना पड़ा है. राज्यसभा चुनाव में केंद्र शासित प्रदेश के 86 विधायकों ने वोट डाला. सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी विधायक मेहराज मलिक जो फिलहाल हिरासत में हैं, उनका डाक मतपत्र भी मतगणना में शामिल किया गया. वोटिंग की प्रक्रिया शाम 4 बजे खत्म हुई. इसके बाद काउंटिंग शुरू हो गई.
सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्यसभा की 3 सीटें जीती हैं. इस चुनाव को लेकर पार्टी ने एक बयान में कहा, चौधरी मोहम्मद रमजान को पहली सीट पर और सज्जाद किचलू को दूसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार जी एस ओबेरॉय, जिन्हें शम्मी ओबेरॉय के नाम से भी जाना जाता है, उनको तीसरी सीट पर जीत मिली.
सत शर्मा की जीत पर क्या बोले जितेंद्र सिंह?
वहीं, बीजेपी नेता सत शर्मा ने नेशनल कांफ्रेंस के इमरान नबी डार को हराकर राज्यसभा की चौथी सीट जीती. सत शर्मा की जीत पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्हें बधाई दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा को राज्यसभा के चुनाव में निर्णायक सफलता प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि उनके माध्यम से जम्मू-कश्मीर की जानता की आवाज संसद के उच्च सदन में बुलंदगी से सुनाई देगी.
सत शर्मा को रविंदर रैना ने दी बधाई
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना ने भी सत शर्मा को उनकी जीत पर बधाई दी है. एक्स पर एक पोस्ट में रैना ने लिखा, ‘सत शर्मा जी को जम्मू-कश्मीर से संसद सदस्य (राज्यसभा) चुने जाने पर हार्दिक बधाई.