बंगाल में चुनावी धांधली का शक! एक शख्स के बैग से मिले सैकड़ों वोटर कार्ड, SIR के आने से पहले ही मचा हंगामा
पश्चिम बंगाल के कल्याणी जिले में एक शख्स के पास सैकड़ों वोटर कार्ड बरामद होने से हड़कंप मच गया. उस व्यक्ति के पास इतने सारे वोटर कार्ड कहां से आए? क्या ये सभी असली हैं या नकली? पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल ने जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट मांगी है. बंगाल में जल्द ही एसआईआर शुरू होने की संभावना है. उससे पहले इतनी बड़ी संख्या में वोटर कार्ड मिलने से हड़कंप मच गया है.
यह घटना कल्याणी जिले के वार्ड क्रमांक 7 के मध्य चार इलाके में हुई है. वहां एक व्यक्ति के बैग से सैकड़ों वोटर कार्ड बरामद किए गए. शुक्रवार सुबह दो स्थानीय युवकों को उस व्यक्ति को देखकर शक हुआ. इसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति से पूछताछ शुरू की. उसका बैग खोलने पर उन्हें कई वोटर कार्ड मिले. फिर स्थानीय लोगों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई.