मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को बिहार के तीन विधानसभा क्षेत्रों बगहा-सहरसा-सिकटा पहुंचे. यहां उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. सीएम यादव ने बगहा में राम सिंह, सहरसा में आलोक रंजन झा और सिकटा में समृद्ध वर्मा के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. सीएम डॉ. यादव ने प्रत्याशियों का नामांकन भी भराया. इस दौरान जनसभाओं में वे कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर बरसे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोग हर बार उल्टी बात करते हैं. देश में तो वे जनता का अपमान करते ही हैं, विदेश में भी यही काम करते हैं. ये बड़े शर्म की बात है. कांग्रेसी देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के पराक्रम का सबूत मांगते हैं. भगवान श्री कृष्ण ने शिशुपाल की 100 गलतियां माफ कीं और उसके बाद सुदर्शन से गला काट दिया. आज हमें इसी तरह इन नापाक गठबंधनों का नाश करना है. आपके हाथ में जल्द सुदर्शन चक्र आने वाला है.
राजद-कांग्रेस गठजोड़ दुर्भाग्य की बात
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि जिन लोगों ने मीसा में राजद अध्यक्ष को बंद किया उन्होंने अपनी बेटी का नाम मीसा रखा. आज कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. उसका कहीं कोई पता नहीं है. उसका शहजादा पता नहीं क्या-क्या बोलकर कांग्रेस की मटियामेट करने पर तुला है. उसके बावजूद राजद कांग्रेस के साथ खड़ी है. यह दुर्भाग्य की बात है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक परिवार से ही प्रधानमंत्री क्यों होना चाहिए. पार्टी का अध्यक्ष उसी परिवार का क्यों होना चाहिए. पार्टी के सभी लोगों को मौका मिलना चाहिए. मेरे घर न विधायक, न सांसद, न मंत्री और न मुख्यमंत्री. उसके बावजूद मुझे मुख्यमंत्री जैसा पद दिया.
बिहार जो करता है अलग करता है
मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. यादव ने कहा कि जितने अच्छे लोग बिहार में हैं, उतने अच्छे लोग और कहीं नहीं मिलते. यहां से जितने आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेसमैन निकलते हैं उतने कहीं और से नहीं निकलते. बिहार जो करता है वह अलग ही करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबका साथ-सबका विकास करते हुए द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन किया. भाजपा ने ही ओबीसी आयोग को समर्थन दिया.
महागठबंधन बोलें या महाठगबंधन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज जनता को निर्णय करना है कि उनका हित करने वाला प्रत्याशी चाहिए या उनकी अवहेलना करने वाला. महागठबंधन पूरे बिहार का अपमान कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को 11 से 3 नंबर पर ले गए. वे सारे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. विपक्ष के लोगों ने उनकी माता जी का अपमान किया. आप ये सब याद रखना. इनको माफ नहीं किया जा सकता. जनता इनको ठिकाने लगाएगी. संकल्प लें कि विपक्ष के इस कीचड़ के बीच कमल खिलाएं और एनडीए को मजबूत बनाएं.
बिहार का भगवान राम से अलग संबंध
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातनी और सांस्कृतिक विरासत सहेजी जा रही है. बिहार के लोगों का भगवान राम से कुछ अलग ही संबंध है. श्रीराम तो बिहार के दामाद हैं. अगर विदेश में कोई पूछे कि कहां से आए हो और लोग कह दें कि वे भगवान राम-कृष्ण की धरती से आए हैं, तो पूछने वाले समझ जाते हैं कि वे भारत से आए हैं. सनातन संस्कृति हजारों वर्षों से भगवान श्रीराम-कृष्ण की गाथा गा रही है. उन्होंने कहा कि इस बात की प्रसन्नता है कि भगवान राम और मां सीता के अतीत को यहां संजोया जा रहा है. भगवान राम का वो काल की गाथाएं हमारे रोम-रोम में स्पंदन पैदा करती हैं.