आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अबू धाबी में बने BAPS हिंदू मंदिर की तारीफ की और इसे शांति का वैश्विक प्रतीक बताया. उन्होंने इसे “चमत्कार” कहा और इस मंदिर को अपनी जिंदगी के सबसे खास अनुभवों में से एक माना. उनका स्वागत ब्रह्मविहारीदास स्वामी ने किया और उन्हें मंदिर की खूबसूरत नक्काशी, आधुनिक तकनीक और एकता के संदेश के बारे में बताया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंदिर पुरानी परंपराओं और नई तकनीक को इस तरह जोड़ता है कि आज का युवा इसे आसानी से समझ सकता है.
सीएम ने मंदिर में प्रार्थना की और प्रामुख स्वामी महाराज के दृष्टिकोण की तारीफ की, जिनकी वजह से यह मंदिर बना. उन्होंने कहा ये चमत्कार की तरह है. यहां महान लोगों के सपने हमेशा पूरे होते हैं. उन्होंने UAE की सरकार और भारत के प्रधानमंत्री के समर्थन की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि दोनों के सहयोग से यह ऐतिहासिक मंदिर बन सका. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी विरासत है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा.
Andhra Pradesh Chief Minister, N. Chandrababu Naidu, Overwhelmed by the BAPS Hindu Mandir, Abu Dhabi, UAE https://t.co/1YETFPgF7d pic.twitter.com/jNVQqGb2Mb
— BAPS (@BAPS) October 24, 2025
ये धर्म से परे है
सीएम ने कहा कि कुछ ही लोग इतिहास रचते हैं और मैं इसे आपके व्यापक, दूरदर्शी दृष्टिकोण में देखता हूं. आपने आस्था को तकनीक के साथ, परंपरा को आधुनिकता के साथ, और एक ऐसे दृष्टिकोण को जोड़ा है जो मानवता को एकजुट करता है. ये वाकई में धर्म से परे, क्षेत्र से परे है. उन्होंने कहा कि मैंने यहां एक सच्चा वैश्विक दृष्टिकोण, वैश्विक शांति के लिए वैश्विक एकता देखी है. यह एक असाधारण उपलब्धि है, और मैं आपकी तहे दिल से सराहना करता हूं. यह बहुत आगे तक जाएगा.
इस यात्रा की शुरुआत 3डी-प्रिंटेड सद्भाव की दीवार से हुई, जो मंदिर के समावेशिता के संदेशों को मूर्त रूप देती है और यह संदेश देती है कि आस्था तोड़ने की बजाय जोड़ती है. मुख्यमंत्री यहां रुके और हर आने वाले शख्स का स्वागत करने वाले इस शब्द की गहरी गूंज को स्वीकार किया. सीएम तीन दिनों की यात्रा पर अबू धाबी गए हुए थे.