साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- ‘बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर में बिठाओ’
भोपाल से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसने प्रदेश की राजनीति गरमा दी है. उन्होंने लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़की अगर हमारा कहना नहीं मानती, अगर लड़की किसी विधर्मी के यहां जाने की कोशिश करती है तो उसकी टांगे तोड़ने में कसर मत छोड़ना.
एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने बेटियों को लेकर कहा कि अगर आपकी लड़की आपकी बात नहीं मानती, किसी विधर्मी के साथ जाने का प्रयास करती है, तो उसकी टांगे तोड़ देने में भी पीछे मत हटना. उन्होंने मनमर्जी से दूसरे धर्म में शादी करने वाली लड़कियों को लेकर उनके माता-पिता को कंट्रोल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बेटियों को शुरू से संस्कार सिखाने चाहिए, लेकिन अगर वो बातों से नहीं मानतीं तो माता-पिता को उन्हें ताड़ना यानी सख्ती से समझाना चाहिए.
बीजेपी नेता ने कहा कि जो संस्कारों को नहीं मानती हैं. बातों से नहीं मानती तो उसे प्रताड़ना भी देनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि अपनी संतान है उसे मारना पड़े तो पीछे मत हटना. उन्होंने कहा कि बेटी के भविष्य के लिए अगर उसे पीटना पड़े तो पीछे मत हटना. उन्होंने कहा कि मां-बाप जब प्रताड़ना देते हैं तो बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए देते हैं. जो लड़कियां माता-पिता की बात नहीं मानती इज्जत नहीं करती घर से भागना को तैयार रहती है उन्हें मारपीट कर ठीक करो.
उन्होंने कहा कि जब कोई बेटी जन्म लेती है तो माता-पिता उसे लक्ष्मी और सरस्वती का रूप मानते हैं, लेकिन जब वही बेटी बड़ी होकर विधर्मी बनने की सोचती है तो उसे रोकना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ऐसी लड़कियों पर नजर रखो. उन्होंने कहा कि मां-बाप बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए प्रताड़ना देते हैं. उनको टुकड़ों में काटने मारने के लिए नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि जब एक बेटी पैदा होती है तो माताएं प्रसन्न होती हैं और कहती है हमारे घर में लक्ष्मी आई है, लेकिन जब वह बड़ी होती है तो मियाईन बनने चली जाती है. ऐसी बच्चियों को मार पीटकर समझाना ही बेहतर है.
साध्वी प्रज्ञा का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. की लोग उनकी बातों का समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेता ने इस तरह का विवादित बयान दिया हो. इसके पहले भी कई बार वो विवादित बयान देकर चर्चा में बनीं रही हैं. जिसकी वजह से बीजेपी भी कई बार परेशानी में पड़ है.