अयोध्या में दीपोत्सव का दिव्य नजारा! घाटों पर जगमगाएंगे 26 लाख दीपक, पहली बार 11 हजार स्वदेशी ड्रोन दिखाएंगे ‘राम की कहानी
भगवान राम की नगरी अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार है. दीपोत्सव-2025 का यह 9वां संस्करण अब तक का सबसे भव्य आयोजन होगा. आज यानी छोटी दीवाली के मौके पर राम की पैड़ी सहित 56 घाटों पर एक साथ 26 लाख 11 हजार 101 दीपों का प्रज्ज्वलन किया जाएगा. इस दौरान पूरा सरयू तट दीयों की रोशनी से जगमगा जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घाट पर पहुंचकर मनमोहक दृश्य देखते हैं.
साल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू घाट पर पहली बार दीपोत्सव का आयोजन कराया था, जिसकी शुरुआत 1.71 लाख दीयों से की गई थी. अब नौवें संस्करण में यह संख्या बढ़कर 26 लाख से अधिक पहुंच गई है. यानी बीते आठ सालों में दीयों की संख्या में करीब 15 गुना बढ़ोतरी आई है. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि दीपोत्सव-2025 ‘प्रकाश पर्व का शिखर’ साबित होगा और विश्व रिकॉर्ड बनाएगा.
अयोध्या में बनेगा विश्व रिकॉर्ड
आयोजन के दौरान 2100 वेदाचार्य वैदिक मंत्रोच्चार और महाआरती से पूरी रामनगरी को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर करेंगे. इस दौरान गूंजते जयघोष और सरयू तट पर जलते दीप एक अद्भुत नजारा पेश करेंगे. 26 लाख 11 हजार 101 दिये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की दिशा में अयोध्या में 33 हजार रजिस्टर्ड वालंटियर दिन-रात जुटे हैं. यह दीपोत्सव न सिर्फ एक सांस्कृतिक उत्सव है बल्कि ‘लोकल टू ग्लोबल’ की भावना को भी साकार कर रहा है.
स्वदेशी ड्रोन से जगमगाएगा सरयू घाट
पहली बार पर्यटन विभाग यात्रियों के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है. वहीं, यूपीएसटीडीसी ने श्रद्धालुओं के लिए एक दिवसीय यात्रा पैकेज भी शुरू किया है, जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटक आसानी से इस आयोजन का हिस्सा बन सकें. इस आयोजन का और भी आकर्षक बनाने के लिए ड्रोन शो का आयोजन किया गया है. इसमें मेक इन इंडिया के तहत तैयार किए गए 1100 स्वदेशी ड्रोन अयोध्या के आसमान में रामायण के विभिन्न प्रसंगों की झलकियां प्रस्तुत करेंगे.
ड्रोन शो में क्या होगा खास?
ड्रोन शो में ‘जय श्रीराम’, धनुषधारी श्रीराम, संजीवनी पर्वत उठाए हनुमान, रामसेतु, और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जैसी आकृतियां बनाई जाएंगी. आपको बता दें कि धनतेरस की शाम दिल्ली के इंडिया गेट पर भी दिल्ली सरकार सरकार ने 1 लाख 51 हजार दिये जलाकर दीपोत्सव मनाया. इस दौरान ड्रोन शो का आयोजन भी किया गया, जिसमें बहुत ही मनमोहक कलाकृतियां दिखाई गई.