हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग पंजाब By Nayan Datt On Oct 19, 2025 अमृतसर : श्री दरबार साहिब से कुछ ही दूरी पर हेरिटेज स्ट्रीट क्षेत्र में एक इमारत अचानक गिर पड़ी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। स्थानीय लोगो ने बताया कि इमारत को तोड़ा जा रहा था, लेकिन अचानक इमारत गिर गई, जिससे एक मजदूर बुरी तरह घायल हो गया है, जिसको तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस कारण इलाके में लोग डर गए। यह भी पढ़ें इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने… Oct 19, 2025 दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए… Oct 19, 2025 गनीमत यह रही कि उस समय इमारत में ज्यादा मजदूर मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यदि कोई लापरवाही सामने आती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Share