कवर्धा: आस्था की नगरी कबीरधाम में शनिवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हनुमंत वाटिका का लोकार्पण किया. भव्य वाटिका में बजरंगबली की एक आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की गई है. हनुमंत वाटिका के लोकार्पण के मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इसे देखने भी पहुंचे. लोकार्पण के मौके पर देशभक्ति और धार्मिक गीतों का भी आयोजन किया गया.
हनुमंत वाटिका का लोकार्पण: कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और कवर्धा से विधायक विजय शर्मा पारंपरिक केसरिया परिधान पहन शामिल होने पहुंचे. डिप्टी सीएम ने फीता काटकर वाटिका का लोकार्पण किया. इस मौके पर हनुमान जी की आरती भी की गई जिसमें विजय शर्मा शामिल हुए. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “हनुमंत वाटिका केवल एक पार्क नहीं, बल्कि यह कवर्धा की आस्था, संस्कृति और स्वच्छता का प्रतीक है.”
दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर ने दिया आशीर्वाद: इस अवसर पर दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर राजीव लोचन दास महाराज ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि जहां हनुमान की भक्ति होती है, वहां से शक्ति, शांति और सेवा का संदेश प्रवाहित होता है. आयोजन स्थल पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. महाआरती के बाद रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी ने आसमान को रोशन कर दिया. नगर पालिका द्वारा विकसित हनुमत वाटिका में हरियाली, वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, बच्चों के झूले और विशाल हनुमान प्रतिमा आकर्षण का केंद्र हैं.