दीपावली शुभ मुहूर्त 2025: होम अप्लायंस और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बंपर बिक्री, 500 करोड़ के कारोबार का अनुमान
रायपुर: 22 सितंबर से जीएसटी रिफॉर्म लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान के दामों में गिरावट आई है. इसका असर धनतेरस और दिवाली के लिए खरीदी करने वाले लोगों पर भी दिखा और बाजार गुलजार नजर आया. लोगों ने जमकर इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंस की खरीदी की. सबसे ज्यादा लोगों ने एलईडी टीवी, एसी, मोबाइल फोन, मिक्सर ग्राइंडर, वाशिंग मशीन की खरीदी की.
500 करोड़ का तक का होगा कारोबार: दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक बाजार में रौनक देखने को मिलेगी. एक अनुमान के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंस का कारोबार पूरे प्रदेश में दीपावली तक 500 करोड रुपए तक के होने का अनुमान है.
जीएसटी रिफॉर्म का दिखा बाजार पर जोरदार असर: जीएसटी रिफॉर्म के साथ ही कंपनियों के ऑफर की वजह से ग्राहकों की रौनक दुकान में बढ़ गई है. दुकान के संचालकों का मानना है की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई है कि माल की पूर्ति हो पाएगी या नहीं यह भी सोचने के लिए मजबूर हो गए. बड़े एलइडी टीवी और एयर कंडीशनर में 28% जीएसटी लगता था लेकिन जीएसटी रिफॉर्म आने के बाद यह 18% लग रहा है. इसकी वजह से भी ग्राहकी बढ़ी है.