संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके पर दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Oct 18, 2025 दिल्ली के हाई-प्रोफाइल डॉ. विशम्भर दास मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में आज दोपहर भीषण आग लग गई. इन अपार्टमेंट में ज्यादातर राज्यसभा सांसदों के आवास हैं. संसद भवन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों और सुरक्षा अधिकारियों के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि आग लगने के 30 मिनट बाद तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाई थी. यह भी पढ़ें दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब… Oct 18, 2025 महाजाम से हाहाकार! दिल्ली-NCR से यूपी तक चक्का जाम,… Oct 18, 2025 फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए छह दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं. हालांकि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं TMC के सांसद साकेत गोखले ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली के BD मार्ग स्थित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में भीषण आग लगी. सभी निवासी राज्यसभा सांसद हैं. इमारत संसद भवन से 200 मीटर की दूरी पर है. 30 मिनट से कोई दमकल विभाग नहीं आया है. आग अभी भी जल रही है और बढ़ती जा रही है. बार-बार कॉल करने के बावजूद दमकल गाड़ियां गायब हैं. दिल्ली सरकार कुछ तो शर्म करो.” आग में लाखों का समान जला वहीं आग लगने वाली इमारत के बाहर खड़े विनोद ने बताया कि मेरा कुत्ता अंदर फंस गया था. मेरी बेटी की शादी कुछ ही महीनों में होने वाली है, और जो भी गहने, सोना और कपड़े हमने खरीदे थे, वे भी अंदर हैं… मेरी पत्नी और मेरा एक बच्चा भी जल गया. वे अस्पताल में हैं… हमें कोई सुराग नहीं है कि आग कैसे लगी… मेरा घर तीसरी मंजिल पर है.” दिल्ली के VIP इलाकों में से एक यह इलाका बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण सरकारी इलाका माना जाता है. ऐसे में यहां आग लगना और दमकल का देर से पहुंचना कई सवाल खड़े करता है. आग से किसी बड़े नुकसान की शुरुआती खबर नहीं है, लेकिन आग लगने का कारण अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और नुकसान का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है. Share