रायपुर: दीपावली का पांच दिन का पर्व शुरू हो गया है. आज धनतेरस है. इस दिन धन के देवता की पूजा की जाती है. लोग कई सोना चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े बर्तन खरीदते हैं. रायपुर के बाजारों में भी दीपावली की रौनक दिख रही है. डेकोरेटिव्स आइटम के साथ पटाखा बाजार लग गया है. लोगों की भीड़ में पटाखा बाजार में दिखने लगी है.
पटाखा बाजार में कई वरायटी के पटाखे: रायपुर के लाखे नगर चौक स्थित ईदगाह भाटा मैदान में पिछले 20 सालों से पटाखा दुकान सज रहा है. पटाखे की दुकानें 5 दिनों तक इस मैदान में लगाई जाती है. इस साल लगभग 50 पटाखा दुकान लगाई गई है. पिछले साल की तुलना में इस बार भी पटाखों के दाम में 5 से 10% की वृद्धि हुई है. इस बार बच्चों के लिए खास पटाखे बाजार में आए हैं. पटाखा बाजार में जिंगल फाउंटेन बटरफ्लाई, पटाखा स्काई शॉट में फाउंटेन उपलब्ध है. पांडा शॉट जो जलने के बाद पांडा के डिजाइन में दिखेगा.
पटाखे खरीदने आए ग्राहक सोहन ने बताया अच्छी क्वॉलिटी का पटाखा खरीदने के लिए हम यहां पर आए हैं. यहां क्वॉलिटी और प्राइस ठीक है. पटाखा बाजार में अच्छे पटाखे मिलते हैं, सस्ते भी है.
पटाखा दुकानदार डिंपी अजमानी ने बताया “इस बार बच्चों के लिए खास आकर्षण का केंद्र जिंगल फाउंटेन. बटरफ्लाई स्काई शॉट है. इसके साथ ही पांडा शॉट जो फूटने के बाद पांडा का डिजाइन बनता है, जो बच्चों को एंटरटेनमेंट करेगा. इसमें किसी तरह का कोई आवाज नहीं है केवल लाइटिंग होगी.”