रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव, जानें New Timing पंजाब By Nayan Datt On Oct 18, 2025 तरनतारन: रिट्रीट सेरेमनी देखने जाने वालों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, बॉर्डर पर एक बार फिर रिट्रीट सेरेमनी का समय बदल गया है। मौसम में हुए बदलाव के चलते BSF अमृतसर सेक्टर ने अटारी बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी परेड का समय तब्दील कर दिया है। यह भी पढ़ें हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग Oct 19, 2025 इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने… Oct 19, 2025 अब शाम 5:00 बजे से 5:30 बजे तक परेड हुआ करेगी इससे पहले 5:30 बजे से 6:00 तक परेड होती थी वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ ऑपरेशन सिंदूर के बाद अभी भी हाथ मिलाना बंद है और जीरो लाइन पर दोनों तरफ से गेट बंद रहते हैं। Share