मानस : गांव तामकोट नजदीक गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को अनजान वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मानसा में रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर काम करते थे और शाम को अपने घर लौट रहे थे। मृतकों में जसपाल दास (30) पुत्र अमरनाथ, रल्ला और गगन शर्मा (32) पुत्र शिवजी राम, अकलिया शामिल हैं। दोनों अलग-अलग दुकान में काम करते थे। शाम को उन्हें किसी के एक्सीडेंट की सूचना मिली, तो वे दुकानदार की मोटरसाइकिल लेकर अपने गांव वापस चले गए। तामकोट गांव के पास उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर दोनों गांवों में शोक का माहौल है। ठुठियांवाली पुलिस चौकी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जसपाल दास की लगभग 6 महीने पहले ही शादी हुई थी, जबकि गगन शर्मा एक बच्चे का पिता था।