दिवाली पर ‘थामा’ का धमाका! आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म की एडवांस बुकिंग में मची जबरदस्त धूम, पहले ही दिन कमाए करोड़ों
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म थामा को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है. फिल्म का हर मैडॉक फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिल्म मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है और सभी को इस बात की उम्मीद है कि इस फिल्म से इस यूनिवर्स को और आगे समझने में मदद मिलेगी. फिल्म आने वाली 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म ने आज एडवांस बुकिंग्स के पहले दिन काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है. फिल्म एक वैम्पायर लव स्टोरी और कॉमेडी होने वाली है, ऐसे में दिवाली और लॉन्ग वीकेंड का इस फिल्म को अच्छा खासा फायदा मिलने वाला है.
पहले दिन कितने टिकेट्स की हुई बुकिंग?
बात करें पहले दिन के कलेक्शन के बारे में तो फिल्म ने पीवीआर आईनॉक्स में लगभग 4000 टिक्ट्स की सेल की है, वो भी कुछ ही घंटों में. इस लिहाज से, देखा जाए जो थामा को पहले दिन अच्छा खासा प्रदर्शन किया है. रिलीज के दिन चीजें और भी बेहतर होने की उम्मीद है. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए, फिल्म के दिन के अंत तक 15,000 का आंकड़ा पार कर लेने की पूरी संभावना है.
125 करोड़ रुपए का भारी भरकम बजट
मैडॉक फिल्म्स की भारी-भरकम बजट वाली फिल्म ‘थामा’ को रिलीज होने में अभी तीन दिन बाकी हैं. इसका लक्ष्य पीवीआर आइनॉक्स और सिनेपोलिस में एक लाख से ज़्यादा टिकट बेचना है. फिल्म के पहले शो से पहले ही लगभग सवा लाख से डेढ़ लाख टिकट बिकने की भी संभावना है. हालांकि, ये अभी केवल आंकलन हैं. थामा का बॉक्स ऑफिस क्लैश हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ होने जा रहा है. बड़े पैमाने पर बनी फिल्म थामा में कई सारी जानी मानी टॉप की वीएफएक्स कंपनियां काम कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, फिल्म का फाइनल प्रोडक्शन बजट 125 करोड़ रुपए हैं, साथ ही इसमें 20 करोड़ रुपए मार्केटिंग और प्रमोशन के भी शामिल किए गए हैं. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का लोगो भी सभी के सामने आया. हालांकि, फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं.