हाईवे पर हाहाकार: बस ने ईको वैन को रौंदा, वैन के उड़े परखच्चे, पीलीभीत के तीन युवकों ने तोड़ा दम, 10 घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक ईको वैन सामने से आ रही बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया. हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

शनिवार देर रात की घटना है. हादसे की खबर मिलते ही भुता थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. रात का अंधेरा था, चारों ओर सन्नाटा. फायर टीम ने टॉर्च की रोशनी में राहत कार्य शुरू किया. ईको का दरवाजा कटर से धीरे-धीरे काटा गया, ताकि अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंजर इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई. ईको के टुकड़े चारों ओर बिखरे पड़े थे. तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. जब उनके शवों को सफेद चादरों में लपेटकर एंबुलेंस में रखा गया तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं. कोई चुपचाप खड़ा था, तो कोई दहाड़ मारकर रो पड़ा. पुलिस का कहना है मृतक तीनों मजदूर मथुरा से पीलीभीत अपने गांव दीपावली मानने जा रहे थे.

पीलीभीत के तीन युवकों की मौत

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक पीलीभीत जिले के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान राकेश पुत्र विजय बहादुर (ग्राम खगड़िया), गौरव पुत्र सियाराम (ग्राम लहुआ, थाना देवरिया) और जितेंद्र पुत्र मनुराम (ग्राम खदेवा खुर्रा, थाना बिलसंडा) के रूप में हुई है. राकेश ईको वैन का चालक था और वह बरेली से बीसलपुर की ओर सवारियां लेकर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही बस (नंबर UP 14 GT 2864) से आमने-सामने टक्कर हो गई.

पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की खबर मिलते ही तीनों गांवों में मातम फैल गया. परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. मां की आंखों में आंसू थम नहीं रहे, वहीं पिता और भाई बदहवास हालत में हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि उनके बेटे अब कभी घर नहीं लौटेंगे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा रात करीब डेढ़ बजे हुआ. बताया गया कि ईको चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रही बस से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको के परखच्चे उड़ गए. कई यात्री अंदर फंस गए जिन्हें निकालने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

हादसे के बाद बीसलपुर रोड पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों ने तुरंत पुलिस और फायर यूनिट को सूचना दी. मौके पर फायर अधिकारी एसआई उदयराज अपनी टीम के साथ पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. टीम ने तकनीकी उपकरणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा.

फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 2 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाया. टीम की तत्परता की हर तरफ सराहना हो रही है. उन्होंने अंधेरे और खतरनाक हालात में भी यात्रियों को निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है.

भुता थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और ओवरटेक करने का प्रयास रहा. फिलहाल सभी घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घरों में पसरा मातम, आंखों में आंसू

पीलीभीत के जिन तीन परिवारों के घरों से उनके बेटे निकले थे, वे अब वापस नहीं आएंगे. हर तरफ मातम पसरा है. किसी की मां अपने बेटे की तस्वीर से लिपटकर रो रही है तो किसी के छोटे बच्चे पिता को पुकार रहे हैं. यह हादसा सिर्फ तीन परिवारों की नहीं, बल्कि पूरे इलाके की आंखें नम कर गया है.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     हजारों साल पुरानी रोशनी! सहारनपुर की धरती से निकले प्राचीन दीपक दीपावली पर फिर चर्चा में, जानें क्या है इनका ऐतिहासिक महत्व     |     छठ पर रेलवे का ‘झूठ’ बेनकाब! 12000 स्पेशल ट्रेनों के दावे फेल, दिल्ली-पटना रूट पर सिर्फ 19 ट्रेनें, यात्री बेहाल     |     धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खरीदा गया     |     फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- ‘निर्भया के दोषियों को लटकाने का अनुभव’     |     करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया निजी प्रॉपर्टी     |     शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- ‘UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ राजनीति हुई     |     कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभूषण हलदार गिरफ्तार     |     दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा था ‘शराब का जखीरा’     |     धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को ‘सोलर पंप’ की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान     |     बांके बिहारी का ‘खजाना’ खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे से हड़कंप     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें