दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जमकर पीटा, पूरे इलाके में तनाव मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Oct 16, 2025 मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां अवैध खनन का विरोध करना एक दलित युवक को इतना भारी पड़ गया कि गांव के दबंगों ने उसके साथ मारपीट की. इतने से दिल नहीं भरा तो उन्होंने जातिगत गालियां दीं और यहां तक कि उसके ऊपर पेशाब भी कर दिया. यह भी पढ़ें MP पुलिस में ऐतिहासिक मौका! अब ट्रांसजेंडर भी बनेंगे आरक्षक,… Oct 16, 2025 परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई… Oct 16, 2025 यह पूरी घटना कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा की है. मामले में पीड़ित राजकुमार चौधरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने अपने खेत के पास चल रहे अवैध खनन का विरोध किया था. इस पर गांव के सरपंच रामानुज पांडेय, उनके पुत्र पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय और अन्य लोगों ने युवक को पकड़कर बेरहमी से पीटा. जब उसकी मां बीच-बचाव के लिए आगे आईं तो उसके साथ भी बाल पकड़कर घसीटा गया और जमकर मारपीट की गई. पीड़ित दलित युवक का आरोप है कि इसी दौरान सरपंच के पुत्र पवन पांडेय ने उसके ऊपर मूत्र त्याग किया, जिससे घटना और भी अमानवीय हो गई. जान से मारने की दी धमकी पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और शिकायत करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. घायल अवस्था में वह अपनी मां के साथ कटनी जिला अस्पताल पहुंचा, जहां तीन दिन तक भर्ती रहा. इसके बाद वह पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. युवक ने बताया कि सरपंच की दबंगई के कारण वह अब गांव लौटने से भी डर रहा है. वहीं, एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि पीड़ित द्वारा उनके पास शिकायत दी गई है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. Share