यमुना में ‘जहर’ कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, ‘केमिकल क्यों डलवा रही सरकार?’ दिल्ली में घमासान
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. सौरभ ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान सीएम रेखा और मंत्री प्रवेश वर्मा पर यमुना नदी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो बीजेपी के यही नेता नोटंकी करते थे. अधिकारियों से बदसलूकी करते थे और उनके कामों का विरोध करते थे.
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि यमुना नदी को साफ करने के लिए जो काम उनकी सरकार कर रही थी, वही काम आज रेखा गुप्ता की सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि आज से 5 साल पहले डी फॉमिंग का टेंडर दिया गया था. यमुना नदी से उठने वाले झागों और फोम को खत्म करने का शुरू किया गया था, लेकिन प्रवेश वर्मा ने काम करने नहीं दिया. वो बार-बार वहां पहुंच जाते थे और अधिकारियों से बदतमीजी करते थे. क्योंकि इनकी पुलिस है तो कोई भी बदतमीजी कर सकता है.
दिल्ली में झूठे लोगों की सरकार
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब से पहले यमुना में उनकी सरकार द्वारा केमिकल डालकर उसे साफ किया जा रहा था. उस समय बीजेपी नेता इसका विरोध करते थे. आज पुराने ही केमिकल को टेंडर जारी कर यमुना को साफ किया जा रहा है. अगर ऐसा था तो पहले इसका विरोध क्यों करते थे. असल में ये राजीनितक रोटियां सेंक रहे हैं. पहले ये बोलते थे कि ये यमुना नदी में केमिकल है छठ में इसमें नहीं नहाएं, अब उसी में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जा कर राजनीति कर रही हैं.
भाजपा और प्रवेश वर्मा पर की थी राजनीति
बुराड़ी विधानसभा से आप विधायक संजीव झा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में संजीव झा यमुना नदी पर दिखाई दे रहे हैं. संजीव झा एक केमिकल केन पर इशारा करके बताते हैं कि अब छठ को देखते हुए यमुना नदी को साफ करने के लिए केमिकल डाला जा रहा है. करीब 5 साल पहले इसी केमिकल को डालने को लेकर प्रवेश वर्मा और भाजपा के सभी नेता आप सरकार को घेरते थे. कहते थे कि आप सरकार यमुना नदी में जहर डलवा रही है. आज बीजेपी उसी केमिकल को यमुना में डलवा रही है.
दिल्ली के लोगों से माफी मांगे प्रवेश वर्मा
संजीव झा ने आगे कहा कि ऐसे में प्रवेश को यह बताना पड़ेगा वो ये केमिकल क्या डलवा रहे हैं. अगर उन्होंने आप सरकार के दौरान झूठ बोला था तो उन्हें दिल्ली के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. प्रवेश वर्मा की पुरानी वीडियो भी उनके पास है. संजीव ने कहा कि उन्हें भाजपा सरकार और प्रवेश वर्मा के जवाब का इंतजार रहेगा. आप विधायक ने पुरानी प्रवेश वर्मा और भाजपा प्रवक्ता की पुरानी पुरानी वीडियो को भी एक्स पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर सवाल दागा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यमुना को लेकर बेहद घटिया राजनीति की थी.
दूसरी पार्टी की सरकारों को काम करने से रोकती है भाजपा
आप प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस-जिस राज्य में दूसरी पार्टी की सरकार है. भाजपा उन्हें करने से रोक रही है. बंगाल में टीएमसी सरकार को काम करने से रोकते हैं. दिल्ली अरविंद केजरीवाल को काम करने रोकते थे. पंजाब में आप की भगवंत मान को काम करने रोक रहे हैं. अगर केंद्र सरकार राज्य सरकारों को काम करने से रोकेगी तो देश पीछे चला जाएगा. असल में इनकी यही राजनीति है.