भूपति के समर्पण से डगमगाया माओवादी नेटवर्क, बस्तर में 120 नक्सली होंगे सरेंडर छत्तीसगढ़ By Nayan Datt On Oct 16, 2025 जगदलपुर। भाकपा (माओवादी) के वैचारिक संगठन केंद्रीय क्षेत्रीय ब्यूरो (सीआरबी) के सचिव और पोलित ब्यूरो सदस्य शीर्ष नेता भूपति उर्फ सोनू के आत्मसमर्पण के साथ ही बंदूक के दम पर खड़ा पांच दशक पुराना माओवादी संगठन अब बिखराव की कगार पर पहुंच गया है। बुधवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष 60 साथियों के साथ भूपति के आत्मसमर्पण के बाद माओवादी संगठन के भीतर तेजी से दरारें दिखने लगी हैं। इसका सीधा असर अब छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में दिख रहा है। Share