बांके बिहारी मंदिर में मातम: दर्शन कर लौट रहे बुजुर्ग गेट नंबर 4 के पास गिरे, दर्दनाक मौत से हड़कंप, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर है. यहां बुधवार शाम दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतक की पहचान मेरठ जिले के मवाना तहसील के गांव निलोहा निवासी 55 वर्षीय कृपाल सिंह पुत्र शेर सिंह के रूप में हुई है. वह अपने परिजन के साथ ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे थे.

कृपाल सिंह बुधवार को शाम के समय मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में दर्शन करने के बाद जब वे गेट नंबर चार से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे वहीं गिर पड़े. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने तुरंत उन्हें संभाला और मंदिर प्रशासन को सूचना दी. सूचना पर मंदिर प्रशासन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने जांच की और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की सलाह दी. कृपाल सिंह को एम्बुलेंस के जरिए जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

क्या बोले जिला अस्पताल के डॉक्टर?

जिला अस्पताल के डॉक्टर डॉ पवन शर्मा ने बताया कि मृतक कृपाल सिंह मेरठ के रहने वाले थे और बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए थे. जब तक उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उनके साथ पुलिस और परिजन भी मौजूद थे.

घटना के बाद हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि कृपाल सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंधन ने तुरंत श्रद्धालु की मदद की और प्रशासन को सूचित किया. बॉडी को अस्पताल भेजा गया है और मेरठ वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कृपाल सिंह मंदिर के गेट नंबर चार के पास अचानक बेहोश होकर गिर जाते हैं. इससे पहले वे दर्शन कर मंदिर से बाहर निकल रहे थे और सामान्य दिख रहे थे. फुटेज में भीड़ ज्यादा नहीं दिखाई दे रही है, हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उस समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी थी.

परिजनों ने बताया कि कृपाल सिंह को अक्सर सांस फूलने की शिकायत रहती थी. भीड़ के बीच दबाव और गर्मी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे संभवतः हार्ट अटैक हुआ. पुलिस के अनुसार, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और लिखित रूप से इसकी सूचना दी. इसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     नामांकन प्रक्रिया पर SC का फैसला! ‘बुर्का हटाना होगा या नहीं?’, चुनाव आयोग ने कहा- SIR के तहत वेबसाइट पर जारी होगी लिस्ट     |     नामांकन के बाद मची ‘बिरयानी लूट’! AIMIM उम्मीदवार की पार्टी में खाने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भगदड़ का वीडियो     |     एयर इंडिया हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस, मांगी रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच     |     शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला: ‘किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की’, अनदेखी का लगाया गंभीर आरोप     |     चित्तौड़गढ़ कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी: ज़िला अध्यक्ष चयन बना ‘शक्ति प्रदर्शन’ का अखाड़ा, संगठन चुनाव पर विवाद     |     BJP ने गुजरात में की ‘सबसे बड़ी सर्जरी’! सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, आज रात तय होगी नए चेहरों की सूची     |     दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जमकर पीटा, पूरे इलाके में तनाव     |     परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई ‘प्रिंसिपल की मौत’ की अफवाह, सच्चाई जानने से पहले शोक मनाने पहुंच गए लोग     |     यमुना में ‘जहर’ कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, ‘केमिकल क्यों डलवा रही सरकार?’ दिल्ली में घमासान     |     दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें