BSF के पुराने विमान में खुलेगा रेस्टोरेंट! 40 लाख का प्लेन, लाने में लगे 5.5 लाख, दो भाई बनाएंगे खाना, अनोखा बिजनेस आइडिया
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्क्रैप का काम करने वाले दो भाइयों ने कुछ ऐसा काम किया है कि अब चारों ओर उनके द्वारा किए गए काम की चर्चा हो रही है. दरअसल, इन भाइयों ने वैसे तो पहले भी हेलीकॉप्टर खरीदा था लेकिन इस बार खरीदे गए प्लेन को होटल बनाने को लेकर वह सुर्खियों में बने हुए हैं. इस प्लेन को उज्जैन लाने के लिए वीरेंद्र कुशवाह और पुष्पेंद्र कुशवाह ने लगभग साढे 5 लाख रुपए खर्च किए हैं, और अब यह प्लेन दो ट्रालों के माध्यम से जल्द ही उज्जैन आने वाला है.
पूरा मामला शंकरपुर क्षेत्र में रहने वाले वीरेंद्र कुशवाह और पुष्पेंद्र कुशवाह अंतरा विलेज फार्म स्टे के साथ स्क्रैप का काम भी करते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने बीएसएफ के बड़े कार्गो प्लेन को लगभग 40 लाख रुपए में खरीदा था. यह प्लेन 55 लोगों की सीटिंग का होने के साथ ही लगभग 15 फीट ऊंचा, 70 फीट लंबा, 100 फीट चौड़ा और लगभग 20 टन भारी है.
क्यों खरीदा गया प्लेन?
इस प्लेन को खरीदने वाले पुष्पेंद्र कुशवाह ने बताया कि अभी तक नागपुर और इंदौर में ही ऐसे रेस्टोरेंट थे जो कि प्लेन में संचालित होते हैं. इस प्लेन को उज्जैन लाया जाएगा इसके बाद इसका रिनोवेशन कर इसमें रेस्टोरेंट की शुरुआत की जाएगी. इस प्लेन में पांच रूम का कार्टेज बनाया जाएगा जिसमें लोग रुक सकेंगे. शहरवासियों को नई सुविधा देने के उद्देश्य से भी यह प्लेन खरीदा गया है.
बीएसएफ ने 2009 तक किया इस्तेमाल
दरअसल, 55 सीटों की क्षमता रखने वाले इस प्लेन का उपयोग बीएसएफ ने वैसे तो 18 वर्ष तक किया लेकिन 2009 में रिटायर कर दिया गया.बीएसएफ के इस प्लेन से जवानों और अफसरों को बार्डर पर छोडने और लाने का काम किया जाता था. फिलहाल इस प्लेन की दिल्ली एयरपोर्ट से नीलामी की गई है. जिसे राजलक्ष्मी एंटरप्राइजेस ने खरीदा है.
क्या बोले स्क्रैप कारोबारी?
पुष्पेंद्र ने बताया कि वैसे तो वर्षों से हम स्क्रैप का धंधा करते आ रहे हैं. 5 वर्ष पहले हमने स्क्रैप में एक विमान भी खरीदा था लेकिन बाद में उसे बेच दिया लेकिन इस बार प्लेन खरीदने के पीछे हमारी योजना कुछ अलग है, हम चाहते हैं कि इस प्लेन में ठहरने वाले लोग न सिर्फ वास्तविक प्लेन का अनुभव कर सके बल्कि प्लेन की पायलट सीट पर बैठकर भी फोटो वीडियो भी बना सके. उन्होंने कहा कि इस बार देशभर से उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को इस नए रेस्टोरेंट से नई सुविधा देने का प्लान किया गया है. इसलिए इसे होटल की तरह बनाएंगे.